• February 1, 2019

141 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना –राशि 60960000 जारी

141 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना –राशि  60960000 जारी

पंचायत समिति प्रतापगढ़ के द्वारा 141 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) के अन्तर्गत आवास निर्माण एवं उपयोग हेतु राशि 60960000 जारी की गई।

विकास अधिकारी अनिल पहाडिया ने बताया की प्रधानमंत्री आवास

योजना(ग्रा.) वर्ष –2018-19 में

3 लाथार्थियों को प्रथम किश्त प्रतिलाभार्थी 30000/-रूपये, 90000

34 लाथार्थियों को द्वितीय किश्त प्रतिलाभार्थी 48000/-रूपये, 1632000

69 लाभार्थियों को तृतीय किश्त प्रतिलाभार्थी 42000/- रूपये 2898000

2017-18 में

2 लाथार्थियों को प्रथम किश्त प्रतिलाभार्थी 30000/-रूपये, 60000

9 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त प्रतिलाभार्थी 48000/-रूपये, 432000

22 लाभार्थियों को तृतीय किस्त प्रतिलाभार्थी 42000/- रूपये , 924000

2016-17 में

2 लाभार्थियों को तृतीय किश्त प्रतिलाभार्थी 30000/-रूपये, 60000

कुल 6096000/- राशि , अक्षरे साठ लाख छिनवे हजार रूपये मात्र का लाभ दिया गया।

इस प्रकार से कुल 141 लाभार्थीयों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत आवास निर्माण एवं उपयोग हेतु प्रोत्साहन राशि का भुगतान लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा किया गया है।

Related post

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

जबलपुर ( विजय सिंह )- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने एक अहम आदेश में कहा…
चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

उमाशंकर सिंह ——- चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा। 1. सन 1950-51 में नेपाल…
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…

Leave a Reply