140 मतदान केन्द्रो का वेबकास्टिंग

140 मतदान केन्द्रो का वेबकास्टिंग

जांजगीर चांपा—– जिले में विधानसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से समपन्न कराने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की मैराथन बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है।

उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन और निर्वाचन की पारदर्शिता और विश्वनीयता बनाये रखने मेे सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने तथा मतदान केन्द्रो में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और उदासीनता क्षम्य नही की जायेगी। बैठक में उन्होंने कहा कि दिव्यांग और र्थड जेन्डर मतदाताओं की पहचान कर ली गई है।

मतदान केन्द्रो में उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने चाहिए। उन्होंने दिव्यांग और र्थड जेन्डर मतदाताओं को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिये हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि ईव्हीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन) के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट टेªल) का प्रदर्शन विभिन्न स्थानों में किया जा रहा है।

उन्होंने इसके बारे मंे ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन के संचालन रखरखाव आदि के बारे में भी जानकारी रखने के निर्देश दिये। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने कहा कि जिले के 140 मतदान केन्द्रो में वेबकास्टिंग होगा।

उन्होंने इंटरनेट आदि की सुविधा सुनिश्चिित करने के निर्देश दिये। बैठक मे उन्होंने कहा कि जिले के मतदान केन्द्र नवागढ़ में पीक बूथ बनाया जायेगा इस बूथ में सभी अधिकारी-कर्मचारी, महिलाये होंगी। इस अवसर पर उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को क्रिटिकल मतदान केन्द्रो की भी जानकारी रखने और पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने माकपोल, वीडियोग्राफी, वीडियो अवलोकन ध्वनि विस्तारक यंत्रो का निर्धारित समय, सेक्टर मैप, जुलूस सभा आदि के बारे में जानकारी रखने के निर्देश दिये इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमती नीतू कमल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर द्वय श्री डीके सिंह एवं एके घृतलहर,े उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (रा) सहित सभी सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply