• February 13, 2023

14 हजार 860 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों का नियोजन

14 हजार 860 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों का नियोजन

जयपुर———-   उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने  विधानसभा में कहा कि बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार राज्य सरकार द्वारा सलारपुर एवं बोरानाडा में मल्टी स्टोरिड़ इन्डस्ट्रीज कॉम्पलेक्स विकसित करने के लिए भिवाडी के औद्योगिक क्षेत्र, सलारपुर में 13 हजार 236 वर्गमीटर तथा बोरानाडा-जोधपुर में औद्योगिक क्षेत्र बोरानाडा तृतीय चरण में 14 हजार 860 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों का नियोजन किया गया है।

श्रीमती रावत प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थी।

इससे पहले उद्योग मंत्री ने विधायक श्री राजेन्द्र राठौड़ के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2022-23 में की गई घोषणा की अनुपालना में भिवाडी के औद्योगिक क्षेत्र, सलारपुर में 13 हजार 236 वर्गमीटर तथा बोरानाडा-जोधपुर में औद्योगिक क्षेत्र बोरानाडा तृतीय चरण में 14 हजार 860 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्डों का नियोजन किया गया है।

उन्होंने बताया कि रीको द्वारा उक्त भूखण्डों पर मल्टी स्टोरी कम्पलेक्स विकसित करने हेतु डवलपर्स से ई.ओ.आई. (एक्सप्रेशन अफ इन्ट्रेस्ट) के माध्यम से प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी की गई थी। किन्तु किसी भी डवलपर द्वारा इस प्रोजेक्ट को विकसित करने में रूचि नहीं दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि मल्टी स्टोरीड इंडस्टि्रयल कॉम्प्लेक्स विकसित करने की वैकल्पिक प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि सलारपुर औद्योगिक क्षेत्र-ग्रेटर भिवाड़ी तथा बोरानाडा-जोधपुर में मल्टी स्टोरीड इंडस्टि्रयल कॉम्प्लेक्स विकसित करने हेतु रीको द्वारा किसी भी प्रकार का बजट नहीं दिया गया है।

 

Related post

Leave a Reply