• December 28, 2017

14 हजार से अधिक शेल कंपनियां संदेहास्पद— उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत

14 हजार से अधिक शेल कंपनियां संदेहास्पद— उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत

जयपुर—————— उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि राज्य में संदेहास्पद एवं शेल कंपनियों की परिसंपतियाें की पहचान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उद्योग विभाग को नोडल विभाग बनाते हुए संबंधित विभागों को 15 दिवस में कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

श्री शेखावत ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों देश में 2 लाख 24 हजार 734 संदेहास्पद एवं शेल कंपनियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर अपंजीकृृत कर दिया हैं। इन कंपनियों की सूची केन्द्र सरकार की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार इनमें से 14 हजार से अधिक कंपनियां प्रदेश की भी है। श्री शेखावत ने बताया कि इन शेल कंपनियों की परिसंपतियां देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी हो सकती है।

उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा अपंजीकृृत संदेहास्पद एवं शेल कंपनियां की परिसंपतियां पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, भूमि के संदर्भ में राजस्व विभाग, औद्योगिक भूमि के संदर्भ में उद्योग विभाग एवं रीको, आवासीय भूमि में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, पर्यटन इकाइयों के संदर्भ में पर्यटन विभाग और वाहन आदि की परिसंपतियों के संदर्भ में परिवहन विभाग को परिसंपतियोेंं की पहचान करने एवं स्थानांतरण पंजीयन नहीं करनेके लिए निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टरों व संबंधित विभागों को 15 दिवस में पहचान सुनिश्चित कर उद्योग विभाग को अवगत कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह सतत प्रक्रिया होने से संबंधित विभागों द्वारा भविष्य में भी पालना सुनिश्चित की जाएगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply