• March 13, 2018

14 व 15 मार्च को उपकरणों का वितरण

14 व 15 मार्च को उपकरणों का वितरण

जयपुर ———- जिले में पं.दीनदयाल उपाध्याय शिविरों में चिन्हित दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण के लिए जिला प्रशासन एवं भगवान महावीर विकलांग समिति द्वारा मालवीय नगर में 14 व 15 मार्च को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि दिव्यांगों को उपकरण वितरण के लिए मालवीय नगर में भगवान महावीर विकलांग समिति के जयपुर फुट केन्द्र पर बुधवार प्रातः 11 बजे से आरम्भ होने वाले इस विशेष शिविर में ट्राई साईकिल, वैशाखी, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, प्रोस्थेटिक हैण्ड, प्रौस्थेटिक लेग, स्मार्ट केन, बे्रल स्लेट, वांकिंग स्टिक सहित अन्य उपकरणों का वितरण किया जायेगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी होंगे तथा अध्यक्षता आयुक्त विशेष योग्यजन श्री धन्नाराम पुरोहित करेंगे। जिला प्रमुख श्री मूलचन्द मीना तथा महापौर श्री अशोक लाहोटी विशिष्ट अतिथि होंगे।

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जे. सी महान्ति, जिले की प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग श्रीमती वीनू गुप्ता, सम्भागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह सहित अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि 14 मार्च को आमेर, सांगानेर, झोटवाड़ा, जालसू, बस्सी, चाकसू, जमवारामगढ़, गोविन्दगढ़ पंचायत समितियों के अलावा समस्त नगर निगम क्षेत्र के पंजीकृत दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किये जायेंगे, जबकि 15 मार्च को सांभरलेक, शाहपुरा, पावटा, फागी, विराटनगर, कोटपूतली एवं दूदू पंचायत समिति क्षेत्र के दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये जायेंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply