• December 28, 2017

14 हजार से अधिक शेल कंपनियां संदेहास्पद— उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत

14 हजार से अधिक शेल कंपनियां संदेहास्पद— उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत

जयपुर—————— उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि राज्य में संदेहास्पद एवं शेल कंपनियों की परिसंपतियाें की पहचान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उद्योग विभाग को नोडल विभाग बनाते हुए संबंधित विभागों को 15 दिवस में कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

श्री शेखावत ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों देश में 2 लाख 24 हजार 734 संदेहास्पद एवं शेल कंपनियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर अपंजीकृृत कर दिया हैं। इन कंपनियों की सूची केन्द्र सरकार की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार इनमें से 14 हजार से अधिक कंपनियां प्रदेश की भी है। श्री शेखावत ने बताया कि इन शेल कंपनियों की परिसंपतियां देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी हो सकती है।

उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा अपंजीकृृत संदेहास्पद एवं शेल कंपनियां की परिसंपतियां पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, भूमि के संदर्भ में राजस्व विभाग, औद्योगिक भूमि के संदर्भ में उद्योग विभाग एवं रीको, आवासीय भूमि में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, पर्यटन इकाइयों के संदर्भ में पर्यटन विभाग और वाहन आदि की परिसंपतियों के संदर्भ में परिवहन विभाग को परिसंपतियोेंं की पहचान करने एवं स्थानांतरण पंजीयन नहीं करनेके लिए निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टरों व संबंधित विभागों को 15 दिवस में पहचान सुनिश्चित कर उद्योग विभाग को अवगत कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह सतत प्रक्रिया होने से संबंधित विभागों द्वारा भविष्य में भी पालना सुनिश्चित की जाएगी।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply