14 अप्रैल 2015 से 21 अप्रैल 2015 के मध्य चरणबद्ध तिथियों में ग्राम सभाओं का आयोजन

14 अप्रैल 2015 से 21 अप्रैल 2015 के मध्य चरणबद्ध तिथियों में ग्राम सभाओं का आयोजन

मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार जिले में 14 अप्रैल 2015 से 21 अप्रैल 2015 के मध्य चरणबद्ध तिथियों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। संबंधित अनुविभाग में ग्राम सभाओं के आयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र की ग्राम सभाओं के लिए एक शासकीय अधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति करना सुनिश्चित करे, यह अधिकारी ग्राम सभा में लिए जाने वाले निर्णयों के संबंध में ग्राम सभा को अवगत कराएगे तथा ग्राम सभा के आयोजन का प्रतिवेदन संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रस्तुत करेगे।

राज्य शासन द्वारा ग्राम सभाओं के आयोजन के लिए 33 बिन्दुओं पर आधारित एजेण्डा प्रेषित किया गया है। एजेण्डे को ग्राम सभाओं को प्रेषित किया गया है तथा एजेण्डे पर बिन्दुवार चर्चा के निर्देष सभी जनपद व ग्राम पंचायतों को जारी किए गए है। निर्धारित एजेण्डे के अनुसार ग्राम सभा में नकद कोष निर्मित किए जाने एवं संचालन प्रक्रिया निर्धारित करने,शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को ग्राम सभा के सूचना पटल पर प्रदर्शित करने, महिला उत्पीड़न से संबंधित मुद्दों पर चर्चा व जागरूकता बढ़ावा, ग्राम सभा की स्थायी समितियों का गठन पर चर्चा, ग्राम पंचायत क्षेत्रान्तर्गत आने वाले स्कूलों में शिक्षा के स्तर पर चर्चा, स्कूल चले हम के दौरान बच्चों के नामांकन, बच्चों के नियमित रूप से स्कूल आने, पंचायत में करारोपण के माध्यम से आय के स्त्रोतों में वृद्धि पर चर्चा, खुले में शौच करने से मुक्त कराने, पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन व अनुमोदन, नव चयनित स्वच्छता दूत तथा प्रेरकों की सूची का ग्राम सभाओं में वाचन किया जाएगा।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply