लम्बित प्रकरणों का निबटारा सितम्बर माहांत तक पूर्ण करने के निर्देश —कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना

लम्बित प्रकरणों का निबटारा सितम्बर माहांत तक पूर्ण करने के निर्देश —कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना

धमतरी—-(छत्तीसगढ)—— राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने राजस्व के विभिन्न लम्बित प्रकरणों का निबटारा सितम्बर माहांत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नजूल प्रकरणों को लंबित मामलों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रमाण-पत्र से संबंधित दस्तावेजों की ऑनलाइन एंट्री के लिए कार्यालयीन समय के बजाय सुबह या शाम को इंटरनेट का उपयोग करने के लिए कहा, जिससे प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से दर्ज किया जा सके।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 11.30 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने ई-कोर्ट, आधार सीडिंग तथा डिजिटल सिग्नेचर की स्थिति की तहसीलवार जानकारी ली। जाति प्रमाण-पत्र बनाने के मामले में कुरूद तहसील और भखारा उपतहसील में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए तकनीकी और व्यावहारिक दिक्कतों को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि छोटी-छोटी समस्याओं अथवा त्रुटियों के चलते फॉर्म निरस्त नहीं करें बल्कि उसमें लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सही-सही जानकारी आवेदकों को मुहैय्या कराने की सलाह आवेदकों को दें। इसी तरह सीमांकन, नामांतरण, विवादित एवं अविवादित बंटवारा जैसे राजस्व प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के लिए कहा।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.आर. ओगरे ने कहा कि लोक सुराज अभियान के तहत प्राप्त राजस्व संबंधी आवेदनों के निराकरण के आवेदकों को बार-बार तामील नहीं करें, बल्कि प्रयास यह होना चाहिए कि एक ही बार में समाधानकारक निराकरण किया जाए। साथ ही त्रुटि सुधार के लंबित मामलों को भी तेजी से निबटाने के लिए सभी राजस्व अधिकारियों को कहा।

पटेल नियुक्ति के मामले में रिक्त पदों की की पूर्ति समय-सीमा में सुनिश्चित करने की बात भी उन्होंने कही। इस अवसर पर तीनों राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक बैठक में उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply