1,35,231 परिवारों को मिलेगा 5 लाख रूपए की स्वास्थ्य बीमा

1,35,231 परिवारों को मिलेगा 5 लाख रूपए की स्वास्थ्य बीमा

जगदलपुर—-आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा झारखण्ड के रांची से किया गया।

बस्तर जिले में इस अवसर पर डिमरापाल स्थित स्व. बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद श्री दिनेश कश्यप उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री संतोष बाफना ने की।

इस अवसर पर योजना के संबंध में प्रकाश डाला गया एवं पीएमजेएवाय के हितग्राहियों जिनमें श्रीमती बुधाय, श्रीमती चन्द्रकला रवानी, श्री कहरूराम सलाम, ग्राम-बस्तर श्री मंगलसाय भारती, ग्राम-बेलगांव श्री विरेन्द्र सिंह ठाकुर एवं श्री संजय गांधी वार्ड को ई-कार्ड भी प्रदान किया गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदत्त 02 ग्रामीण मोबाईल मेडिकल युनिट को सांसद महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, उक्त मोबाईल मेडिकल युनिट में छोटी शल्य क्रिया, सर्प, जानवरों के काटने का ईलाज व टीबी, मलेरिया, कुष्ठ एवं अन्य संक्रामक रोग, गैर संचारी रोग, उच्च रक्तचाप मधुमेह, मोतियाबिंद मानसिक रोग, वृद्धजनों के ईलाज को प्राथमिकता, खून, पेशाब की जांच की सुविधा भी दी गई है।

मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से पहुंचविहीन ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत जिले के 135231 परिवारों 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। जिसमें विकासखंड बास्तानार के 9239, दरभा के 15753, तोकापाल के 11873, लोहण्डीगुडा के 13295, बस्तर के 24290, बकावण्ड के 28015 और जगदलपुर के 19273 एवं शहरी क्षेत्र के नगरनिगम जगदलपुर 11830 एवं नगर पंचायत बस्तर 1663 को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।

अंतर्गत बस्तर जिले में योजना का शुभारंभ कार्यक्रम स्व. बलीराम कश्यप स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में किया गया, जहां पर प्रधानमंत्री के शुभारंभ कार्यक्रम को विडियो ब्रिज के माध्यम से सीधा प्रसारण जनप्रतिनिधि एवं शुभारंभ स्थल पर अस्पताल में आये हुए रोगियों के परिजनों एवं विभागीय कर्मचारियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री किरण देव, युवा आयोग के सदस्य एवं पार्षद श्री संग्राम सिंह राणा, कमिश्नर बस्तर संभाग श्री धनंजय देवागंन, कलेक्टर डॉ. अय्याज तंबोली, मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठता डॉ. यू.एस. पैकरा, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. अविनाश मेश्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीकारी डॉ. देवेन्द्र नाग, जिला नोडल अधिकारी पीएमजेएवाय, डॉ सी. मैत्री, जिला कार्यक्रम प्रबंधंक डॉ. निशा मौर्य एवं जिला सलाहकार पीएमजेएवाय श्री पृथ्वी साहू एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं रोगियों के परिजन उपस्थित थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply