गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाने में मदद करने की प्रदेश वासियों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि ये शिविर प्रत्येक जिला मुख्यालय में आयोजित किये जा रहे रहें।

इनमें प्रदेश के साथ-साथ देश के प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जायेगा। इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठायेगी। शिविरों में हृदय रोग, क्षय रोग, कैंसर सहित जिला बीमारी सहायता योजना में सभी 20 बीमारी तथा बाल हृदय, श्रवणबाधित एवं दृष्टिबाधित आदि गंभीर बीमारियों का इलाज किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है गरीबों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करवाने के लिये राज्य सरकार कटिबद्ध है। अब गंभीर, असाध्य और जटिल बीमारियों का इलाज की सुविधा प्रदेश के नागरिकों तक पहुँचाने के लिये हर जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविर किये जा रहे है। इन शिविरों में विभागीय चिकित्सकों के अलावा निजी क्षेत्र के भी प्रख्यात चिकित्सक अपनी सेवाएँ देगें। विशेषज्ञों ने भी शिविरों में अपनी सेवाएँ देने पर सहमति दी है।

इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक जाँच करेंगे और राज्य शासन द्वारा इलाज के लिये आवश्यक राशि भी मौके पर स्वीकृत की जायेगी। श्री चौहान ने लोगों से अपील की है कि अपने क्षेत्र के सभी गाँवों में इन शिविरों की सूचना दें और गंभीर बीमारियों से पीड़ितव्यक्तियों एवं बच्चों को इन शिविरों में आने के लिये प्रोत्साहित करें। यह प्रोत्साहन किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति एवं बच्चे को स्वास्थ्य का उपहार दे सकता है।

इन स्वास्थ्य शिविरों की जिलावार तिथियाँ इस प्रकार है- 15 जनवरी को सीहोर, सागर, जबलपुर, रीवा, खण्डवा, मुरैना एवं नीमच, 21 जनवरी को राजगढ़, बालाघाट, सतना, झाबुआ, भिण्ड एवं उज्जैन, 27 जनवरी- होशंगाबाद, पन्ना, नरसिंहपुर, शहडोल, धार, ग्वालियर एवं शाजापुर। 01 फरवरी- भोपाल, छतरपुर, छिंदवाड़ा, उमरिया,इन्दौर, गुना, एवं मंदसौर। 07 फरवरी- रायसेन, टीकमगढ़, अनूपपुर, अलिराजपुर, दतिया रतलाम। 13 फरवरी- बैतूल, डिंडोरी, बुरहानपुर एवं अशोक नगर। 20 फरवरी- विदिशा, दमोह, सिवनी, सीधी, खरगौन, शिवपुरी एवं आगर में तथा 27 फरवरी को हरदा, कटनी, सिंगरौली, बड़वानी, श्योपुर एवं देवास में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply