- January 8, 2015
13 से 17 जनवरी से मनेगा देशव्यापी भारत जल सप्ताह
13 से 17 जनवरी से मनेगा देशव्यापी भारत जल सप्ताह
कोटा में 13 जनवरी को एक दिवसीय कार्यशाला होगी
कोटा, 8 जनवरी/आगामी 13 से 17 जनवरी तक देश भर में भारत जल सप्ताह अभियान के रूप में मनाया जाएगा। इसका आयोजन भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के तत्वावधान में किया जा रहा है।
इसी क्रम में कोटा में भी जिला कलक्टर जोगाराम की अध्यक्षता में भारत जल सप्ताह से संबंधित क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए जिलास्तर पर बनाई गई समिति के तत्वावधान में आगामी 13 जनवरी को दादाबाड़ी स्थित आई.एम.टी.आई. सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
एक जल ग्राम का चयन होगा
समिति के सदस्य सचिव, जल संसाधन खण्ड कोटा के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि कार्यशाला में कोटा जिले में भूजल, सतही जल की उपलब्धता मांग, आपूर्ति, भविष्य की सम्भावनाएं एवं समस्याओं के स्थानीय स्तर पर समाधान हेतु चर्चा कर जिले में ‘‘एक जल ग्राम’’ चयनित किया जाएगा। इस ‘‘जल ग्राम’’ में जल की मांग एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से समाधान के सुझाव भी प्रतिवेदन में सम्मिलित किये जाएंगे।
सभी की भागीदारी रहेगी कार्यशाला में
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, उपनिदेशक कृषि विभाग, मण्डल वन अधिकारी (वन विभाग), भू जल वैज्ञानिक (भूजल विभाग), अधीक्षण अभियन्ता/अधिशाषी अभियन्ता, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जिले के अग्रणी स्वयंसेवी संगठनों एंव हितधारियाें द्वारा भाग लिया जाना प्रस्तावित है।
जिले की जल मांग एवं उपलब्धता पर होगा गहन मंथन
सप्ताह के नोडल अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता आर.के. जैमिनी ने बताया कि भारत जल सप्ताह के दौरान पूरे जिले की जल मांग एवं उपलब्धता के आधार पर समेकित प्रतिवेदन एवं कार्ययोजना भी तैयार की जावेगी तथा जिला स्तर पर सम्पन्न हुए कार्यक्रमाें का संकलन कर रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रस्तुत की जाएगी। कोटा जिले में भारत जल सप्ताह की गतिविधियों को लेकर विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।