• July 15, 2015

13 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्विरोध

13 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्विरोध

प्रतापगढ़-  राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार प्रतापगढ़ जिले में 14 जुलाई को प्रथम चरण की 13 दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

इकाई रिटर्निंग अधिकारी एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, प्रतापगढ़ नानालाल ने बताया कि महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड सेमरथली (छोटी सादडी) में कलाबाई पत्नी अम्बालाल गुर्जर अध्यक्ष व इन्द्रा बाई पत्नी गोवर्धनलाल शर्मा उपाध्यक्ष चुनी गई। इसी प्रकार कारूण्डा मोड़ (छोटी सादड़ी) में जसपाल गुर्जर अध्यक्ष, मुकेश गुर्जर उपाध्यक्ष, हड़मतिया कुण्डाल (छोटी सादड़ी) में जगदीश चन्द पाटीदार अध्यक्ष, मुकेश पाटीदार उपाध्यक्ष, खेड़ी आर्य नगर (छोटी सादड़ी) में विष्णुलाल पाटीदार अध्यक्ष, गोपाल लाल पाटीदार उपाध्यक्ष, बसेड़ा (छोटी सादड़ी) में कमलसिंह आंजना अध्यक्ष, गोवर्धनलाल आंजना उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसी तरह दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड झासड़ी-ा  (प्रतागपढ़) में गोपाल कुमावत अध्यक्ष, नारू लाल मीणा उपाध्यक्ष, महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड झासड़ी (प्रतागपढ़) में सुमित्रादेवी पत्नी कारूलाल अध्यक्ष, गोपाली पत्नी मोहन उपाध्यक्ष, बरखेड़ी (प्रतागपढ़) में भागवन्ती बाई पत्नी सीताराम अध्यक्ष, मोत्या बाई पत्नी वजेराम मीणा उपाध्यक्ष, बिलेसरी (प्रतागपढ़) में रागवेन्द्रसिंह अध्यक्ष, तेजसिंह उपाध्यक्ष, अखेपुर (प्रतागपढ़) में अशरफ खां अध्यक्ष, गेबीलाल लबाना उपाध्यक्ष, संचई (प्रतागपढ़) में लीला बाई कुमावत अध्यक्ष, धापुबाई कुमावत उपाध्यक्ष, वरमण्डल (प्रतागपढ़) में भूपेन्द्रसिंह अध्यक्ष, लक्ष्मणसिंह उपाध्यक्ष, अमलावद (प्रतागपढ़) में सरेकंुवर पत्नी दिनेश डांगी अध्यक्ष व गंगा बाई पत्नी प्रकाश डांगी उपाध्यक्ष चुनी गई।

             माईक्रो एटीएम मशीन से राशि निकालने की प्रक्रिया समझाई

प्रतापगढ़ – पंचायत समिति प्रतापगढ़ के सभागार में मंगलवार को माईक्रो एटीएम मशीन से राशि निकालने की प्रक्रिया समझाई गई।

            आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जयपुर से आए वीडी सकरवाल, विकास अधिकारी हीरालाल पटेल , सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग के (उपनिदेशक) प्रवीण कुमार, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक हितेश जोशी व जिला समन्वयक जयेश पालीवाल ने भामाशाह योजना में पेंशन व मनरेगा भुगतान, छात्रावृति की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में हस्तान्तरण व अटल सेवा केन्द्रों पर लगे माइक्रो एटीएम मशीन से राशि निकालने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने बताया कि जिले में 80 माइक्रो एटीएम स्थापित कर दिये है जिससे दुरस्थ गांव में राशि आहरण की बैंकिग सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस सुविधा को ग्रामीण क्षेत्रों में राशि आहरण का सुगम साधन बताया है। राज्य स्तर से चयनित बीपीएल लाभार्थियों के खाते में 1000 रुपए राज्य सरकार की ओर से हस्तान्तरित किए गए है।

            सकरवाल ने प्रति माह राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लाभार्थियों के खाते में हस्तान्तरण के लिए भामाशाह कार्ड, पीपीओ नम्बर व आधार कार्ड जिसके नहीं बने है उन्हें तुरन्त भामाशाह योजना से जुड़ने का आहवान किया। दोपहर बाद पंचायत समिति अरनोद में विकास अधिकारी रमेश चन्द्र जैन की अध्यक्षता में वीडी सकरवाल, प्रवीण कुमार व जयेश पालीवाल ने अरनोद पंचायत समिति में उक्त मशीन की उपयोगिता लाभार्थियों को समझाई।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply