- January 18, 2022
13 औद्योगिक इकाइयां मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए तैयार
बिहार की 13 औद्योगिक इकाइयां मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए तैयार हैं। ये इकाइयां शार्ट नोटिस पर मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन कर राज्य की जरूरतों के लिए आपूर्ति कर सकती हैं। उद्योग विभाग के तकनीकी विकास निदेशक ने ऐसी कंपनियों के साथ बैठक कर उन्हें अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन की इस संभावना को अहम माना जा रहा है।
ज्ञात हो कि उद्योग में एयर सेपरेशन यूनिट से युक्त कारखानों में मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादम आसान है। इसी संभावना की तहकीकात के लिए उद्योग विभाग ऐसी कंपनी की क्षमता की जानकारी ले रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई में बाधा के कारण पीड़ितों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।