• October 20, 2015

13 दिसम्बर से स्वास्थ्य बीमा योजना :- मुख्यमंत्री

13 दिसम्बर से  स्वास्थ्य बीमा योजना :- मुख्यमंत्री

जयपुर -मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की पहल पर प्रदेशवासियों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रस्तावित महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना सम्पूर्ण राज्य में आगामी 13 दिसम्बर से शुरू होगी। इसके लिए पूर्वाभ्यास 26 अक्टूबर से शुरू होगा।
श्रीमती राजे ने योजना की तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में बताया कि स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र लोगों की पहचान के लिए भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड या राशन कार्ड को आवश्यक बनाया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
बैठक में बताया गया कि योजना के तहत प्रदेश के समस्त भामाशाह कार्डधारी, प्रदेश के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में आने वाले परिवार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आने वाले परिवार लाभान्वित होंगे। योजना के लाभ राज्य के समस्त मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, सेटेलाइट अस्पतालों, सब डिविजनल अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध होंगे।
बैठक में चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि योजना से लाभार्थी को कैशलेस सुविधायें सुलभ होंगी। प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार रुपये का बीमा व चिन्हित गंभीर बीमारियों हेतु 3 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। प्रतिवर्ष लगभग 400 करोड़ रुपये व्यय कर एक करोड़ परिवारों को 3 लाख करोड़ रुपये का बीमा कवर उपलब्ध कराया जायेगा। सामान्य बीमारियों के एक हजार 45 पैकेज व क्रिटिकल बीमारियों के 500 पैकेज तैयार करने के साथ ही राजकीय अस्पतालों के लिए आरक्षित 173 पैकेज निर्धारित किये गये हैं।
प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा ने योजना के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि यह योजना सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में एक साथ लागू होगी। इसके लिए प्राइवेट अस्पतालों का पैनल तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी के साथ सहमति पत्र हस्ताक्षरित किया है। योजना से सम्बन्धित अन्य सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
बैठक में मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, अतिरिक्त मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नीरज के पवन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply