128 करोड़ रुपये की लागत की कुल 33 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

128   करोड़  रुपये की लागत   की   कुल   33  परियोजनाओं   का लोकार्पण  एवं  शिलान्यास

लखनऊ : ——उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांसगांव, गोरखपुर में 128 करोड़ रुपये की लागत की कुल 33 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 28 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 5 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पूरे क्षेत्र का समग्र विकास हो, सड़कें अच्छी बनें, ताकि आवागमन बेहतर हो, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि में क्षत्रे विकसित हो इसके दृष्टिगत इन परियोजनाओ को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के दक्षिणान्चल में अपार क्षमता एवं प्रतिभा है और इसका सही उपयोग हो तो यह क्षेत्र अपना कीर्तिमान स्थापित करेगा।

उन्हांेने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु सड़क से जुड़ी अनेक योजनाआंे का शिलान्यास किया गया है। यहां 50 बेड का संयुक्त चिकित्सालय बनाया जायेगा। जमीन की उपलब्धता के अनुसार इसे आगे 100 बेड के चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जा रहा है इसके दोनों ओर औद्योगिक गलियारा विकसित होगा, जिससे नौजवानों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त धुरियापार में बायो फ्यूल प्लाण्ट की स्थापना की जाएगी, जिससे किसानों को पुआल एवं खर पतवार का भी दाम मिल सकेगा। इससे क्षेत्र का तीव्रता से विकास होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में विकास की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है, गांव गरीब एवं किसान सरकार की प्रमुखता है और उनके हित में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित है जो उनके जीवन में परिवर्तन ला रही हैं।

विकास योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास एवं सुशासन का कोई विकल्प नहीं होता है। विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की दिशा में निरन्तर कार्य किया जा रहा है। विकास की जब एक-एक कड़ी जुड़ती है तो तेजी से विकास होता है इसलिए विकास ही जीवन का आधार है।

मुख्यमंत्री ने बासं गांव में फायर स्टेशन की स्थापना का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में खाद कारखाना, एम्स का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जो वर्ष 2020 तक पूर्ण रूप से संचालित हो जायेगा। एम्स मंे ओ0पी0डी0 सुविधा प्रारम्भ हो गयी है तथा खाद कारखाने में 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

कनेक्टिविटी में भी यह जनपद काफी आगे है, गोरखपुर से दिल्ली, बेंगलोर की हवाई सेवा प्रारम्भ है तथा शीघ्र ही कोलकाता, मुम्बई एवं काठमाण्डू की भी सेवाएं प्रारम्भ होंगी। उन्होंने बताया कि एक करोड़ परिवारांे को निःशुल्क रसोई गैस तथा बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं। देश के संसाधनों पर गरीब का अधिकार है और उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है।

सांसद श्री कमलेश पासवान ने कहा कि देश और प्रदेश चैमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है और गरीबों के हित में अनेक योजनाएं संचालित है।ं विधायक डा0 विमलेश पासवान ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती संगीता यादव, श्री संत प्रसाद, श्री विपिन सिंह, श्री सुरेश तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, जिलाधिकारी श्री के0 विजयेन्द्र पाण्डियन सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply