12 शहर मिनी स्मार्ट सिटी : — 300 करोड़ रुपये का प्रावधान— – श्रीमती माया सिंह

12 शहर  मिनी स्मार्ट सिटी  : — 300 करोड़ रुपये का प्रावधान— – श्रीमती माया सिंह

भोपाल :(अनिल वशिष्ठ)———नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि प्रदेश के चयनित 12 शहरों को जन-आकांक्षाओं के अनुरूप मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा।

मिनी स्मार्ट सिटी में शहरी पर्यावरण, अधोसंरचना, शहरी स्वच्छता एवं आजीविका संसाधनों के विकास की कार्य-योजना बनाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों को दी गई है। राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिये बजट में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

श्रीमती माया सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 मई 2017 को अमरकंटक शहर को प्रथम मिनी स्मार्ट सिटी घोषित किया गया था। इसके अलावा चित्रकूट, मैहर, ओरछा, मुंगावली और गुना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

प्रत्येक चयनित शहर को प्रथम किश्त में 25 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इन शहरों में जिला कलेक्टरों को स्मार्ट सिटी निर्माण का कार्य मिशन मोड में कराने के निर्देश दिए गये है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि प्रदेश के छोटे शहरों में भी स्मार्ट सिटी के मानकों के अनुरूप विकास गतिविधियाँ विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इन गतिविधियों के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास मद से 12 शहरों को मिनी स्मार्ट शहर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply