12 शहर मिनी स्मार्ट सिटी : — 300 करोड़ रुपये का प्रावधान— – श्रीमती माया सिंह

12 शहर  मिनी स्मार्ट सिटी  : — 300 करोड़ रुपये का प्रावधान— – श्रीमती माया सिंह

भोपाल :(अनिल वशिष्ठ)———नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि प्रदेश के चयनित 12 शहरों को जन-आकांक्षाओं के अनुरूप मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा।

मिनी स्मार्ट सिटी में शहरी पर्यावरण, अधोसंरचना, शहरी स्वच्छता एवं आजीविका संसाधनों के विकास की कार्य-योजना बनाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों को दी गई है। राज्य सरकार द्वारा इस कार्य के लिये बजट में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

श्रीमती माया सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 मई 2017 को अमरकंटक शहर को प्रथम मिनी स्मार्ट सिटी घोषित किया गया था। इसके अलावा चित्रकूट, मैहर, ओरछा, मुंगावली और गुना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

प्रत्येक चयनित शहर को प्रथम किश्त में 25 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। इन शहरों में जिला कलेक्टरों को स्मार्ट सिटी निर्माण का कार्य मिशन मोड में कराने के निर्देश दिए गये है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि प्रदेश के छोटे शहरों में भी स्मार्ट सिटी के मानकों के अनुरूप विकास गतिविधियाँ विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इन गतिविधियों के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास मद से 12 शहरों को मिनी स्मार्ट शहर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply