• February 5, 2018

12 संस्थाओं को सीएसआर अवार्ड—

12 संस्थाओं को सीएसआर अवार्ड—

जयपुर———– उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत मंंगलवार को होटल ललित में आयोजित दूसरे सीएसआर समिट में 10 श्रेणियों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 12 संस्थाओं को सीएसआर अवार्ड से सम्मानित करेंगे।

सीएसआर सचिव श्री कुंजी लाल मीणा ने बताया कि पुरस्कारों के लिए 94 कंपनियाें ने ऑनलाईन आवेदन दिए, जिनमें से 10 श्रेणियों में 12 कंपनियों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि समिट में सीएसआर पुरस्कार वितरण के साथ ही छह सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा सीएसआर गतिविधियों के विस्तार पर मंथन किया जाएगा।

श्री मीणा ने बताया कि सीएसआर समिट का पहला सत्र 9.30 पर आरंभ हो जाएगा वहीं मध्यान्ह दो बजे अवार्ड सिरेमनी का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि सीएसआर समिट में 6 सत्रों में सीएसआर से जुड़ेविषयों पर जाने माने विशेषज्ञों द्वारा मंथन व चर्चा की जाएगी।

डिलिवरिंग ऑन बेटर एजुकेशन थ्रो सीएसआर सत्र के मोडरेटर श्री नरेश पाल गंगवार प्राथमिक शिक्षा सचिव, एंप्रोवरिंग वुमेन थ्रो सीएसआर की मोडरेटर सोनिया श्रीवास्तव प्रमुख वोडाफोन फाउण्डेशन व डॉ. समित शर्मा निदेशक सामाजिक न्याय व अधिकारिता, मेेजरिंग इंपेक्ट्स इन सीएसआर प्रोजेक्ट्स की मोडरेटर जुबिलएंट फूड व डॉ. मंजित सिंह प्रमुख सचिव एलएसजी, लिवरेजिंग सीएसआर फार बेटर हेल्थ केयर विश फाउण्डेशन की शौमिक गुहा व यूनिसेफ की रुचिरा गुजराल, वाटर कंजरवेशन थ्रो सीएसआर सत्र के मोडरेटर सचिव गोपालन एवं पशुपालन श्री अजिताभ शर्मा और क्रिएटिंग लाइवलीहुड अपोरच्यूनिटिज थ्रो सीएसआर सत्र के मोडरेटर प्रभात लाभ सीईओ ग्रामीण फाउण्डेशन होंगे। इन सत्रों में इन क्षेत्रों के जाने माने विशेषज्ञों का पैनल भी मंथन में हिस्सा लेगा।

सीएसआर सचिव श्री कुजीलाल मीणा ने बताया कि समिट में विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा प्रदेश में सीएसआर गतिविधियों के विस्तार के संबंध में विचार-विमार्श किया जाएगा। सीएसआर समिट में आदित्य बिड़ला सेंटर फार कम्यूनिटी इनिशिएटिव एण्ड रुरल डब्लपमेंट आदित्य बिड़ला ग्रुफ की चेयरपरसन राजश्री बिड़ला, सीएएफ की सीईओ मीनाक्षी बत्रा, यूनिसेफ की कन्ट्री हेड डॉ. यास्मिन अली हक, मिशन निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री नवीन जैन, कैयर्न व वेदान्ता के मुख्य स्टे्रटेजी व पॉलिसी ऑफिसर श्री शरद गोयनका सहित बॉस्क, भारती, वोडाफोन, एचसीएल, क्रिशिल, ल्यूपिन, जूबिलिएंट फाउण्डेशन के साथ ही यूनिसेफ के कन्ट्री हेड हिस्सा ले रहे हैं। समिट में 205 सीएसआर कंपनियों एवंक्रियान्वयन एजेंसियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply