• March 1, 2019

119 खंडों में से 94 सक्षम—- सचिव डा0 राकेश गुप्ता

119 खंडों में से 94  सक्षम—- सचिव डा0 राकेश गुप्ता

करनाल ———– मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा0 राकेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, जहां के स्कूली विद्यार्थी 88 प्रतिशत सक्षम बन गए है।

प्रदेश के 119 खंडों में से 94 खंड सक्षम हो गए है जबकि 14 खंड ऐसे है, जो कि सक्षम होने के नजदीक है और 11 खंडों को सक्षम बनाने की तैयारी के लिए आज से ही आदेश दे दिये गए है।

सातवें राउंड के परिणाम में 9 जिलों के 68 खंड सक्षम होने पर एसीएस डा०राकेश गुप्ता ने प्रदेश के सभी संबंधित जिलों के उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी को बधाई दी और वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ताली बजाकर सभी का अभिनंदन किया।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि नूंह और तावड़ू ब्लॉक भी सक्षम हो गए है और हथीन कुछ ही प्वाईंट से सक्षम होने से रह गए है, इससे लगता है कि हरियाणा प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में प्रगतिशील है। वीसी में एसीएस ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि एक अप्रैल को सभी स्कूलों में किताबे पहुंचेगी, इसके लिए उन्होंने संबंधित स्कूलों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये किये वे इसके लिए सचेत रहे।

सातवें राउंड में करनाल जिले के सभी 6 खंड सक्षम हो गए है। उन्होंने बताया कि छठे राउंड में केवल दो ही खंड सक्षम थे। उन्होंने कहा कि करनाल के सभी खंडों का परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक रहा। इसके लिए करनाल की टीम को भी मुबारकबाद दी।

मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी साक्षी श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने करनाल जिले को सक्षम जिला बनाने के कार्य को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया था। इसी का नतीजा रहा कि आज करनाल के सभी खंड अच्छा गेे्रड लेकर सक्षम बन गये है।

डीसी विनय प्रताप सिंह ने सुशासन सहयोगी साक्षी श्रीवास्तव सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की पीठ थपथपाते हुए सभी को बधाई दी और कहा है कि यह जिले के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply