पंचायत मुख्यालयों पर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस
जयपुर ——उद्योग मंत्री व जोधपुर के जिला प्रभारी श्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के गरीब के उत्थान की सोच को आगे बढ़ाते हुए विकास की योजनाएं बना रहे है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश में जल स्वावलम्बन अभियान चला रही है, इससे प्रदेश में जल संरक्षण को बढावा मिलेगा।
उद्योग मंत्री रविवार को जोधपुर के लोहावट विधानसभा क्षेत्र की बापिणी पंचायत समिति के जाखण गांव में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत नाड़ी खुदाई स्थल पर श्रमदान करने व सिंचाई विभाग द्वारा वर्षा जल संग्रहण के लिए बनाए जा रहे एनिकट कार्य का अवलोकन करने के पश्चात अटल सेवा केन्द्र पर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित ग्राम सभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के खजाने में विकास योजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता सही योजनाएं बनाने व उसके अनुरूप सही कार्य व राशि के सदुपयोग करने की है ताकि गांवों के विकास का लाभ सीधा आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान को शुरू कर इसके माध्यम से देश के गांवों के विकास की सोच रखी है। गांवाेंं का विकास होगा तो देश विकास सही मायने में होगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना शुरू की इसमें वर्षा के दौरान व्यर्थ बहने वाले जल को तालाब, नाडियों, एनिकट में संग्रहित करके उसका पेयजल के रूप में उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि भूमिजल लगातार कम होता जा रहा है, हमें एक एक बूंद बचाना है तभी हमारा भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अगले ढाई वर्षों में लोहावट क्षेत्र में भरपूर विकास के कार्य होंगे।
उद्योग मंत्री ने जाखण ग्राम पंचायत द्वारा 10 लाख 50 हजार की राशि से बनने वाले किसान भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने जाखण की ईश्वरनाडी पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन के तहत चल रहे जल संग्रहण कार्य का अवलोकन किया व नाड़ी से तगारी से मिट्टी खोदकर तगारी में भरकर सिर पर उठाकर मिट्टी नाडी की पाल पर डाली। इस दौरान प्रधानमंत्री का स्ट्रीम लाइव सम्बोधन टी वी के माध्यम से जाखण में आयोजित ग्राम सभाओं में सुना गया।