11000 के हाइटेंन्शन लाइन की चपेट में आने से चार की मौत

11000 के हाइटेंन्शन लाइन की चपेट में आने से चार की मौत

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) –  रामलीला ग्राउन्ड शिकोहाबाद के पीछे स्थित गाॅव शहजलपुर में आज समर की बोरिंग कर रहे मजदूरों के 11000 के हाइटेंन्शन लाइन की चपेट में आने से तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया।2 f

घायल को उपचार के लिये आगरा रैफर किया गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुॅच गये । वहीं अधिकारियों ने मृत्यु हुई लोगो को आर्थिक सहायता दिलाने के लिये शासन को लिखकर भेजने की बात कही।

शिकोहाबाद के गांव शहजलपुर निवासी छविराम फौजी पुत्र लज्जाराम के यहां नलकूप वोरिंग का कार्य चल रहा था। वोरिंग का कार्य थाना मटसेना के गांव वजीरपुर जेहलपुर निवासी भूपाल सिंह 35 बर्ष पुत्र चोबसिंह, दिनेश 30 बर्ष पुत्र हुन्डीलाल, टिंकू 24 बर्ष पुत्र बसंतलाल और गोलू 21 बर्ष पुत्र रामपाल कर रहे थे। बताया गया है कि वोरिंग करते समय लोहे का पाईप वोरिंग के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे पाईप पकडे भूपाल सिंह, दिनेश और टिंकू की मौत हो गयी। जबकि गोलू गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गयी। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड जमा हो गयी।

सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह भी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एक साथ चार लोगों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड पडी। वही मृतकांे के परिजनों का रौ रौ कर बुरा हाल था। उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह आर्थिक सहायता दिलाने के लिये शासन को लिखकर भेजने की बात कही है।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply