11000 के हाइटेंन्शन लाइन की चपेट में आने से चार की मौत

11000 के हाइटेंन्शन लाइन की चपेट में आने से चार की मौत

फिरोजाबाद (विकासपालिवाल) –  रामलीला ग्राउन्ड शिकोहाबाद के पीछे स्थित गाॅव शहजलपुर में आज समर की बोरिंग कर रहे मजदूरों के 11000 के हाइटेंन्शन लाइन की चपेट में आने से तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गया।2 f

घायल को उपचार के लिये आगरा रैफर किया गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुॅच गये । वहीं अधिकारियों ने मृत्यु हुई लोगो को आर्थिक सहायता दिलाने के लिये शासन को लिखकर भेजने की बात कही।

शिकोहाबाद के गांव शहजलपुर निवासी छविराम फौजी पुत्र लज्जाराम के यहां नलकूप वोरिंग का कार्य चल रहा था। वोरिंग का कार्य थाना मटसेना के गांव वजीरपुर जेहलपुर निवासी भूपाल सिंह 35 बर्ष पुत्र चोबसिंह, दिनेश 30 बर्ष पुत्र हुन्डीलाल, टिंकू 24 बर्ष पुत्र बसंतलाल और गोलू 21 बर्ष पुत्र रामपाल कर रहे थे। बताया गया है कि वोरिंग करते समय लोहे का पाईप वोरिंग के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे पाईप पकडे भूपाल सिंह, दिनेश और टिंकू की मौत हो गयी। जबकि गोलू गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गयी। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड जमा हो गयी।

सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह भी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। एक साथ चार लोगों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड पडी। वही मृतकांे के परिजनों का रौ रौ कर बुरा हाल था। उपजिलाधिकारी रविन्द्र सिंह आर्थिक सहायता दिलाने के लिये शासन को लिखकर भेजने की बात कही है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply