- December 4, 2015
11 पुरातत्व धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के लिये 8 करोड़ 18 लाख की राशि
प्रदेश में स्थित 11 पुरातत्व धरोहर के संरक्षण और संवर्धन के लिये 8 करोड़ 18 लाख की राशि से कार्य करवाये जायेंगे। इनमें मंदसौर जिले के हिंगलाजगढ़ किले में अनुरक्षण एवं विकास कार्य में सर्वाधिक 4 करोड़ 40 लाख की राशि खर्च की जायेगी।
पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा ने बताया कि मुरैना जिले के सबलगढ़ किले में 99 लाख 79 हजार, कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में 87 लाख 20 हजार, छतरपुर जिले के गुलगंज किले में 59 लाख 88 हजार, मण्डला जिले की रामभगत की कोठी रामनगर में 49 लाख 61 हजार, उज्जैन जिले के गजनखेड़ी में स्थित चामुण्डा माता मंदिर में 49 लाख 7 हजार, नरसिंहपुर के गरुड़ मंदिर में 46 लाख 35 हजार, मण्डला के मोतीमहल रामनगर में 38 लाख 92 हजार, नरसिंहपुर के शिवमंदिर गराऊ में 29 लाख 95 हजार, जबलपुर में बादशाह हलवाई मंदिर में 29 लाख 47 हजार, टीकमगढ़ जिले के ओरछा में रायप्रवीण महल में 21 लाख 50 हजार एवं ओरछा में ही किले की दीवार के लिए 18 लाख 47 हजार के अनुरक्षण एवं विकास कार्य करवाये जायेंगे।
राज्य मंत्री श्री पटवा ने इन सभी कार्य को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये हैं।