• November 28, 2014

11 मतों से जीत :सुनिता व्यास उप महापौर निर्वाचित

11 मतों से जीत :सुनिता व्यास उप महापौर निर्वाचित

कोटा 27 नवम्बर/नगर निगम उप महापौर पद पर श्रीमती सुनिता व्यास निर्वाचित हुई हैं। उपमहापौर पद के लिए गुरूवार को अम्बेडकर भवन में मतदान हुआ जिसमें श्रीमती सुनिता व्यास को 37 तथा इनके प्रतिद्वंद्वी बृजेश शर्मा नीटू को 26 मत प्राप्त हुये। 1274

रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती सुनिता डागा ने बताया कि उप महापौर पद के चुनाव के लिए प्रातः 10 बजे नवनिर्वाचित पार्षदों की बैठक आहूत की गई। नामांकन के दौरान दो प्रत्याशियों द्वारा 6 नामांकन दाखिल किये गये। इनमें से चार नामांकन पत्रा श्रीमती सुनिता व्यास ने तथा 2 नामांकन बृजेश शर्मा नीटू ने दाखिल किये जो सभी संवीक्षा में सही पाये गये।
दोपहर 2 बजे तक किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्रा वापस नहीं लेने की स्थिति में मतदान कराया गया।मतदान में 65 पार्षदों ने वोट डाले। इनमें से श्रीमती सुनिता व्यास ने 37 तथा बृजेश शर्मा नीटू ने 26 मत प्राप्त किये, 2 मत अस्वीकार किये गये।
इस तरह श्रीमती सुनिता व्यास 11 मतों से विजयी रहीं। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उन्हें उप महापौर पद के लिए निर्वाचित होने का प्रमाण पत्रा प्रदान किया गया। चुनाव के दौरान अम्बेडकर भवन में व इसके बाहर कड़े सुरक्षा बन्दोबस्त किये गये थे।
कोटा – चुनावी खर्च का ब्यौरा शुक्रवार तक देना होगा
कोटा 27 नवम्बर/नगर पालिका आम चुनाव-2014 के अभ्यर्थियों को चुनाव खर्च का लेखा-जोखा  शुक्रवार 28 नवम्बर तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित अवधि में निर्वाचन व्यय निर्धारित ‘प्रारूप-क’ में प्रस्तुत नहीं करने वाले अभ्यर्थी की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर को प्रेषित की जायेगी। प्रारूप-क में निर्वाचन व्यय लेखा प्राप्त करने हेतु प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा (कोषाधिकारी) कोटा को अधिकृत किया गया है। प्रभारी अधिकारी द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान(ओ.टी.एस.) नयापुरा में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply