• January 10, 2015

11 जनवरी पल्स पोलियो अभियान – डाॅ. आर.एन. यादव

11 जनवरी पल्स पोलियो अभियान – डाॅ. आर.एन. यादव

कोटा 10 जनवरी 2015/  मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डाॅ. आर.एन. यादव ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान  का प्रथम चरण  जिले में 11 जनवरी रविवार को आयोजित होगा जिसके तहत 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो बूथ पर पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। उन्होने बताया जिले में अनुमानित 3 लाख 12 हजार 915 बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाई जाएगी।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर.के. लवानिया ने बताया कि अभियान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को  बच्चों को दवा पिलाने के लिए जिले भर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर कुल 2124 पोलियो बूथ लगायेे जाएगें जिन पर  सुबह 9 से 5 बजे तक बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी।

उन्होने बताया कि 123 ट्रांजिट दलों व 106 मोबाईल टीमो का भी गठन किया गया  है जो शहरी एवं ग्रमीण क्षेत्रों में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य करेगें। दवा पिलाने के कार्य में कुल 4 हजार 8 सौ 48 प्रषिक्षित वेक्सीनेटर लगाए जाएगें। अभियान के सुचारू संचालन के लिए 241 पर्यवेक्षक भी नियुक्त किये गये हैं। जिले में 59 वेक्सीन वितरण केन्द्र बनाये गये हैं, जहां से 18775 वेक्सीन वायल की सप्लाई होगी।

डाॅ. लवानिया ने बताया कि कच्ची बस्तीयों के साथ  ईंट भट्टों  पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों एवं बस स्टैण्ड व रेल्वे स्टेशन इत्यादि पर भी पोलियो की खुराक पिलाने की व्यवस्था की जा रही है।

अभियान का दूसरा चरण 22 फरवरी 2015 को आयोजित किया जाएगा जिसके अन्र्तगत भी दोबारा से उक्तानुसार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।

——–

Related post

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि की

महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ : सूत्रों ने लगभग 40 लोगों के मरने की पुष्टि…

प्रयागराज,   (रायटर) –  उत्तर भारत में महाकुंभ मेले में सुबह-सुबह मची भगदड़ में दर्जनों लोग मारे…
सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

सीवेज पंपिंग स्टेशन : दम घुटने से दो श्रमिकों की कथित मौत :एनएचआरसी

नई दिल्ली:–एनएचआरसी, भारत ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में सीवेज पंपिंग स्टेशन की सफाई करते समय…
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों कोआजीवन कारावास

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात अन्य पुलिसकर्मियों कोआजीवन कारावास

चंडीगढ़ की विशेष सीबीआई अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक जहूर हैदर जैदी और सात…

Leave a Reply