10,918 लाख कुन्टल गन्ने की पेराई

10,918 लाख कुन्टल गन्ने की पेराई

लखनऊ: — प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री, श्री सुरेश राणा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत व गहन मासिक समीक्षा बैठक कल लाल बहादुर शास्त्री, गन्ना किसान संस्थान, उ.प्र. लखनऊ के सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान, वर्तमान में संचालित चीनी मिलों की स्थिति, गन्ना पेराई, चीनी उत्पादन, गन्ना कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण तथा समस्त गन्ना परिक्षेत्रों में सैनिटाईजेषन कराने आदि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

समीक्षा बैठक में मा. मंत्री द्वारा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु दैनिक अनुश्रवण के साथ शीघ्रातिशीघ्र्र भुगतान कराने तथा भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों के विरूद्व सख्ती बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।

गन्ना आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान मा.मंत्री को अवगत कराया गया कि कोरोना महामारी के दौरान विपरीत परिस्थतियों के बावजूद भी प्रदेष के इतिहास में प्रथम बार अधिकतम 1239 लाख कुन्टल चीनी का उत्पादन इस पेराई सत्र में किया गया है जो कि सम्पूर्ण भारत के चीनी उत्पादन का 47 प्रतिषत है।

वर्तमान पेराई सत्र में कोरोना आपदा के दौरान भी कुल संचालित 119 चीनी मिलों में से मात्र 80 चीनी मिलें उन्हें आवंटित समस्त गन्ने की पेराई कर सफलतापूर्वक बन्द हुई है, जबकि विगत वर्ष इस समय तक 104 चीनी मिलें बन्द हो चुकी थी। 

प्रदेष की चीनी मिलों द्वारा अब तक 10,918 लाख कुन्टल गन्ने की पेराई की गयी है, जबकि विगत वर्ष इस समय तक केवल 10,213 लाख कुन्टल गन्ने की पेराई ही गयी थी। वर्तमान सरकार द्वारा रिकार्ड रु.97,976 करोड़ का कुल गन्ना मूल्य भुगतान किसानों को अब तक किया गया है तथा गन्ना कृषकों को देय गन्ना मूल्य के सापेक्ष रु.18,931 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान कृषकों को किया जा चुका है जो कि लगभग 56 प्रतिषत है।

लाॅक डाऊन की अवधि के दौरान चीनी की बिक्री नगण्य होते हुए भी रु.5,000 करोड़ से भी अधिक का भुगतान गन्ना कृषकों को किया गया। गन्ना आयुक्त द्वारा भुगतान में लापरवाही बरतने वाली 118 चीनी मिलों को नाटिस निर्गत किया गया है।

समीक्षा बैठक में गन्ना आयुक्त श्री संजय आर. भूसरेड्डी, संयुक्त निदेशक, चीनी मिल संघ श्री आर.पी. सिंह, अपर गन्ना आयुक्त श्री वाई.एस. मलिक, श्री आर.पी.यादव, श्री वी.के. शुक्ला, संयुक्त गन्ना आयुक्त श्री वी.बी. सिंह, श्री विष्वेष कनौजिया एवं उप गन्ना आयुक्त सांख्यिकीय श्री आर.एन. यादव उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य विभाग तथा प्रदेष सरकार द्वारा सोषल एवं फीजिकल डिस्टेन्सिंग के संबंध में निर्गत दिषा-निर्देषों को अनुपालन भी किया गया।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply