• January 2, 2016

देश का भविष्य उस देश के युवा विद्यार्थियों में- भूजल मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी

देश का भविष्य उस देश के युवा विद्यार्थियों में- भूजल मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी

जयपुर – राजसमन्द जिले की प्रभारी एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे अपने अन्दर की प्रतिभा को जागृत कर अपने देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएं क्योंकि देश का भविष्य उस देश के युवा विद्यार्थियों में निहित होता हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को उन्नत बनाना है। यह लेपटॉप वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजीटल इण्डिया के सपने को साकार करने में सार्थक सिद्घ होगा।
श्रीमती माहेश्वरी शुक्रवार को राजसमन्द राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर में आयोजित मेधावी विद्यार्थियों हेतु जिला स्तरीय नि:शुल्क लेपटॉप वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में पहल करते हुए हर पंचायत मुख्यालय पर एक उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित किया गया है। जिससे उस पंचायत के छात्र-छात्राओं को शिक्षा हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिले में शायद पहली बार एक आदेश में 121 विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में एक आदर्श विद्यालय खोले जा रहे हैं। साथ ही मॉडल स्कूल भी खोले जा रहे है। जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ रहने की सुविधाएं भी प्राप्त होगी।
जलदाय मंत्री ने कहा कि सरकार ने कुल 98 सैक्टर्स को कौशल विकास में शामिल किया है। जिससे युवाओं को अपने कौशल को विकसित करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों का स्तर काफी सुधर गया हैं और मेरिट में भी सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी बाजी मार रहे है। सरकार ने इस वर्ष शिक्षकों की भी भतियां निकाली है जिससे शिक्षकों की आ रही कमी को दूर किया जा सकेगा। राज्य सरकार की शिक्षा के लिए विभिन्न योजनाओं जैसे साईकिल वितरण बालिका प्रोत्साहन आदि से शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति हुई है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद श्री हरिओम सिंह राठौड़ ने कहा कि आज जिले में कहीं भी शिक्षकों की कमी नहीं है और दूर दराज गांव तक भी शिक्षक उपलब्ध है। उन्होंने नि:शुल्क लेपटॉप पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं से कहा कि यह लेपटॉप नि:शुल्क है पर आपको इसका मुल्य अपनी प्रतिभा निखारकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाकर चुकाना हैं और अपने ज्ञान को राष्ट्रसमर्पित करना है। इससे आप पूरी दुनिया को घर बैठे देख सकते है। ऐसे कार्यक्रमों से सभी विद्यार्थियों की भी पढ़ाई में रूचि बढती है और इससे शिक्षा को बढ़ावा मिलता हैं।
प्रारंभ में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री मधुसूदन व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुल 1187 मेधावी विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर लेपटॉप का वितरण किया जा रहा है तथा स्टाफिंग पेटर्न की व्यवस्था से जिले में कहीं भी शिक्षकों की कमी नहीं हैं। प्रारंभ में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उसके बाद विद्यालयी छात्राओं ने सरस्वती वन्दना का गायन कर कार्यक्रम का आगाज किया।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply