• August 8, 2015

108 एम्बूलेंस द्वारा लाये दुघर्टनाग्रस्त मरीजों का निजी चिकित्सालय में

108 एम्बूलेंस द्वारा लाये दुघर्टनाग्रस्त मरीजों का निजी चिकित्सालय  में

जयपुर – प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को त्वरित उपचार उपलब्ध करवाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शहर के 108 एम्बूलेंस द्वारा लाये गये दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को अब निकटतम निजी अस्पतालों में ले जाकर उनके निशुल्क उपचार किया जायेगा। राजमार्गाें पर स्थित निजी चिकित्सा केन्द्रों में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया जायेगा एवं ट्रेफिक पुलिस कान्स्टेबल्स को भी फस्र्ट एड प्रशिक्षण दिया जायेगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को सायं स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना एवं आकस्मिक स्थिति में गोल्डन आवर में उपचार किया जाना आवश्यक है। इस सम्बंध में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों में समस्त चिकित्सा केन्द्रों को आपातकालीन परिस्थितियों में जान बचाने के लिए तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया जाना आवश्यक है।

श्री राठौड़ ने कहा कि बड़े निजी चिकित्सा केन्द्रों को मानवता की सेवा की दृष्टि से सदैव तत्पर रहकर आपातकालीन परिस्थितियों में सदैव तत्काल उपचार प्रदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सा संस्थान 108 एम्बूलेंस से लाये गये प्रकरणों में तत्काल उपचार कर मरीज की स्थिति को स्टेबल करने या 72 घंटे तक आवश्यक उपचार नि:शुल्क करेंगे। इसके साथ ही बीपीएल मरीजों को पूर्ण स्वस्थ होने तक पूर्ण उपचार नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। स्टेबल होने के बाद लंबे उपचार की आवश्यकता की स्थिति में मरीज या उनके परिजन की इच्छा के अनुसार उन्हें नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया जा सकेगा।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राजमार्गाें पर स्थित समस्त निजी चिकित्सा संस्थानों में भी 108 एम्बूलेंस द्वारा लाये गये दुर्घटनागस्त मरीजों को तत्काल नि:शुल्क उपचार उपलब्ध करवाने में सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को तत्काल फस्र्ट एड उपलब्ध करवाने के लिए ट्रेफिक कान्स्टेबल को रेडक्रास के माध्यम से फस्र्ट एड का प्रशिक्षण करवाया जायेगा।

विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन, संयुक्त सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ.नीरज के पवन, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ.बी.आर.मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक में निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधि नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की डॉ. माला एरन, महात्मा गांधी चिकित्सा वि६वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ.सुधीर सचदेवा व डॉ. अरविंद विजय, संतोकबा दुर्लब जी मैमोरियल हॉस्पिटल के डॉ.जार्ज थोमस व डॉ.हीना कौसर, सोनी मणीपाल हॉस्पिटल केे ऑपरेशन मैनेजर डॉ.नितिन गुप्ता व वाबुल सिंह एवं फोर्टिस एसकोर्टस हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरींटेंडेंट डॉ.श्रीकान्त स्वामी एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply