- February 13, 2017
1072 फ्लेट्स वाली मुख्यमंत्री जन आवास योजना का शिलान्यास
जयपुर, 13 फरवरी। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत शासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी ने रविवार शाम मुख्यमंत्री जन-आवास योजना के अन्तर्गत राजसमन्द में नेशनल हाईवे क्रमांक 8 पर स्थित रिजर्व पुलिस लाईन के पीछे आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के लिए बनाए जा रहे 1072 ईडब्ल्यूएस/एलआईजी फ्लेट्स निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसमें जी प्लस 3 स्तर के कुल 1072 फ्लेट्स बनेंगे। इनमें 616 ईडब्ल्यूएस तथा 456 एलआईजी फ्लेट्स होंगे।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी मुख्य अतिथि थी जबकि नगर परिषद के सभापति श्री सुरेश पालीवाल, उप सभापति श्री अर्जुन मेवाड़ा एवं पार्षद श्रीमती रेखा गाडरी विशिष्ट अतिथि थीं।
नगरीय आवास एवं स्वायत्त शासन मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री ने भूमि पूजन किया और आधारशिला रखी तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर राजसमन्द नगर परिषद के वर्तमान बोर्ड की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पार्षदों का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर श्री श्रीचन्द कृपलानी ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुरूप प्रदेश को देश का नम्बर वन एवं स्मार्ट राजस्थान बनाने के लिए सभी से मिलजुलकर भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों को नीचे तक पहुंचाने के लिए प्राण प्रण से प्रयास जरूरी हैं ताकि आम लोग इनका लाभ प्राप्त कर सकें। इसके लिए जागरुक लोगों को आगे आना होगा।
नगरीय विकास मंत्री ने राजसमन्द क्षेत्र के विकास की सराहना करते हुए श्रीमती किरण माहेश्वरी की तारीफ की और कहा कि राजसमन्द नगर के बहुआयामी विकास और नगर परिषद की लोकसेवी गतिविधियों के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी, इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
श्री कृपलानी ने बताया कि आने वाले छह माह मेंं पूरे प्रदेश को अन्नपूर्णा रसोई योजना का लाभ मिलना आरंभ हो जाएगा। उन्होंने राजसमन्द नगर को मई अंत तक ओडीएफ करने का लक्ष्य दिया और कहा कि इसके लिए हर स्तर पर पुरजोर प्रयास किए जाएं।
स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश के नगर निकायों को आने वाले समय में वाई फाई करने और वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने नगर निकायों के जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे ऎसा ऎतिहासिक यादगार काम करें कि जनता भुला न पाए।
समारोह की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने नगर परिषद को वर्षगांठ की बधाई दी और सीएम जन आवास योजना को गरीबों के सपनों को पूरा करने वाली बताया और इसके निर्माण में जुटी एजेंसी से कहा कि वह डेढ़ वर्ष में इसे पूर्ण करके दिखाए।
श्रीमती माहेश्वरी ने राजसमन्द में 800 से 1000 जनों की क्षमता वाले आठ करोड़ की अनुमानित लागत के ऑडिटोरियम का काम सहभागी योजना में मंजूर करने का आग्रह किया और कहा कि इसमें आधी राशि नगर परिषद वहन करने को तैयार है। इसके लिए स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है।
उन्होंने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनियों को नगर परिषद को हस्तान्तरित किए जाने की कार्यवाही पूर्ण कराने का आग्रह भी किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में गौरव पथ बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजसमन्द में 14 करोड़ की सड़कों के काम स्वीकृत हो चुके हैं व इनका काम जल्द ही आरंभ होगा।
श्री कृपलानी एवं श्रीमती माहेश्वरी ने इस अवसर पर नगर परिषद की ओर से शहर में कचरा संग्रहण के लिए वाहन सेवा की शुरूआत वाहन पूजन तथा हरी झण्डी दिखाकर की।
इस मौके पर अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, नगर परिषद के पार्षदगण और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।