• September 25, 2015

102 स्थानों पर बिजली चोरी : 24 लाख 88 हजार का राजस्व निर्धारण

102 स्थानों पर बिजली चोरी : 24 लाख 88 हजार का राजस्व निर्धारण

जयपुुर -अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गुरूवार को विभिन्न वृत्तों में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 102 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 24 लाख 88 हजार रुपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।

निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री राकेश पाल सिंह ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 24 सितम्बर को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में एक स्थान पर बिजली चोरी पकड़कर 45 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

भीलवाड़ा वृत्त में 11 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 17 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

झुंझुनूं वृत्त में 21 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 5 लाख 30 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 13 लाख रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौडग़ढ़ वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 70 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

बांसवाड़ा वृत्त में 15 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 70 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 13 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 58 हजार रुपए का राजस्व निर्धारण किया गया।

विद्युत थानों द्वारा 20 प्रकरणों का निस्तारण
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री राकेश पाल सिंह ने बताया कि गुरूवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही कर 138 प्रकरण दर्ज कर कुल 20 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 82 हजार 186 रुपए की वसूली की गई।

उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 3 हजार 251 रुपए की वसूली की गई जबकि किशनगढ़ में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 13 हजार 418 रूपए की वसूली की गई।

नागौर में 2 प्रकरणों में 21 हजार 528 रुपए, सीकर में एक प्रकरण में 6 हजार 151 रुपए, रींगस में 2 प्रकरणों में 21 हजार 935, बड़ी सादड़ी में 6 प्रकरणों में 32 हजार 942, उदयपुर में 4 प्रकरणों में 62 हजार 773 रुपए तथा सलूम्बर में 2 प्रकरणों में 20 हजार 188 रुपए की वसूली की गई।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply