100 संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को जन्म वर्षगांठ की बधाई

100 संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को जन्म वर्षगांठ की बधाई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की जनता के अधिकाधिक कल्याण के लिये वे हमेशा काम करते रहेंगे। मध्यप्रदेश में लागू की गयी जनहितैषी योजनायें सामाजिक न्याय की योजनायें है। महिलाओं, किसानों आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों और व्यापारी वर्ग के लिये भी भलाई के कार्यक्रम निरंतर संचालित होंगे। शीघ्र ही किसान पंचायत का आयोजन भी किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अपने निवास पर जन्म वर्षगांठ की बधाई देने आये विभिन्न वर्ग के प्रतिनिधि, संगठन कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर लगभग 100 संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान को जन्म वर्षगांठ की बधाई दी गयी। विभिन्न धर्मगुरूओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उनका जन्म दिवस वास्तव में संकल्प दिवस है। श्री चौहान ने कहा कि जनता ही मेरी जिंदगी है। प्रदेश के किसी भी व्यक्ति के पांव में कांटा चुभता है तो उसकी चुभन मुझे महसूस होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी लोकप्रियता के कारण ही उन पर आरोप भी लगते हैं लेकिन उन आरोपों की मुझे चिंता नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि सामाजिक जीवन की मर्यादाओं का पूर्ण पालन किया गया है और किया जाता रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान को बधाई देने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी, पूर्व सांसद श्री कैलाश सारंग, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, भोपाल संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री आलोक संजर, भोपाल महापौर श्री आलोक शर्मा, विधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, श्री रामेश्वर शर्मा, श्री विश्वास सारंग, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह चौहान, पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौर, श्री ओम यादव, श्री रामदयाल प्रजापति एवं श्री रामकिशन चौहान प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

प्रारंभ में पूर्व सांसद श्री कैलाश सारंग ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को विलक्षण मुख्यमंत्री बताते हुये कहा कि इतिहास में श्री चौहान का विशेष स्थान रहेगा क्योंकि उन्होंने प्रत्येक वर्ग के कल्याण की पूरी चिंता की है। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को पुष्पों से अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को सुबह से लेकर देर रात्रि तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply