100 शहरों में उपलब्ध फूडपांडा डिलीवरी नेटवर्क

100 शहरों में उपलब्ध फूडपांडा डिलीवरी नेटवर्क

1. मध्य प्रदेश में 6 शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रीवा, उज्जैन और सतना में उपस्थिति
2. टियर 2 और 3 बाजारों का अब कंपनी के देशव्यापी कारोबार में 40 प्रतिषत से अधिक योगदान
*******************************************************

इंदौर (सुनील मालवीय) — भारत की सबसे तेजी से विकसित हो रही फूड डिलीवरी कंपनी फूडपांडा ने आज समूचे भारत में 100 शहरों में अपने डिलीवरी नेटवर्क का विस्तार करने की घोषणा की है। इस विस्तार के साथ, फूडपांडा अब भारत के सभी प्रमुख टियर 2 और 3 शहरों तथा कस्बों में सेवायें प्रदान करती है।

वर्तमान में फूडपांडा का डिलीवरी नेटवर्क मध्य प्रदेश में 6 शहरों में लाइव है और ब्रांड आगामी महीनों में विस्तार करने के लिए तत्पर है। फूडपांडा के ऑन-ग्राउंड डिलीवरी नेटवर्क के लॉन्च से ग्राहकों के लिये एक बेहतर और निरंतर फूड ऑर्डरिंग अनुभव सुनिश्चित होगा।

फूडपांडा इंडिया के सीईओ प्रणय जिवराजका ने कहा, ’’फूडपांडा को 100 शहरों में पेश कर हम बेहद खुश हैं और आने वाले महीनों में देश के प्रत्येेक कोने में हमारी मौजूदगी होगी। पहुंच और आकार के नजरिये से फूडपांडा नेटवर्क, किसी भी ऑनलाइन लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म के लिये भारत में मूल कंपनी ओला के बाद दूसरे स्थान पर है और इसकी सिनर्जी यहां पर देखी जा सकती है। देश भर में ओला की व्यापक उपस्थिति से मिले गहन ज्ञान और सीख से ही इस तरह का तेज विस्तार संभव हो पाया है।’’

उन्होंाने आगे बताया,’’इन कई टियर 2 और 3 शहरों में लाखों ग्राहकों के लिए पहला ऑनलाइन फूड अनुभव पेश करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। ये बाजार पहले से ही हमारे राष्ट्रीय कारोबार में 40 प्रतिषत से अधिक का योगदान कर रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि निकट भविष्य में व्यावसाय में इसकी बहुत बड़ी हिस्सेदारी होगी। जयपुर, लखनऊ, भावनगर, राजमुंदरी, बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, उज्जैन जैसे शहर आज हमारे सबसे तेजी से विकसित हो रहे बाजार हैं और भारत के 100 शहरों में हमारे ग्राहकों को उत्कृष्ट फूड अनुभव देकर हमें बेहद खुशी हो रही है।’’

ग्राहक अपने संबंधित शहरों में खाने पीने के कई चर्चित और मशहूर स्थलों एवं आस-पास के फूड ज्वाइंट्स से आर्डर कर सकते हैं, जो अब फूडपांडा एप्पन पर लाइव है। वर्तमान में देश भर में फूडपांडा के 60,000 से अधिक रेस्टोरेंट पार्टनर्स हैं और जनवरी 2019 तक इस संख्याव को दोगुना करने के लिये प्रयासरत है।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply