• April 20, 2018

100 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित—मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी

100 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित—मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी

जयपुर———- उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने उज्ज्वला योजना को देश की महिलाओं के लिए सबसे बड़ी कल्याणकारी बताया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के जरिये आम जन का सम्मान बढ़ाया है और इससे महिलाएं कई सारी समस्याओं से मुक्त हुई हैं।

श्रीमती माहेश्वरी ने उज्ज्वला दिवस पर राजसमन्द जिला मुख्यालय स्थित भिक्षु निलयम में आयोजित समारोह में यह उद्गार व्यक्त किए।

समारोह में नगर परिषद सभापति श्री सुरेश पालीवाल, उपप्रधान श्री भरत पालीवाल, समाजसेवी सर्वश्री महेंद्र टेलर, जगदीश बागोरा, मानसिंह बारहठ, सत्यनारायण पूर्बिया, किशन पालीवाल, महेश आचार्य, श्री गणेश पालीवाल, निर्भयसिंह, संजयसिंह बारहठ, दिग्विजयसिंह भाटी, महिला संरक्षण समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता माहेश्वरी, भारत गैस एजेंसी के सेल्समेन श्री वर्मा सहित पार्षद समाजसेवी, महिलाएं और गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने भिक्षु निलयम में आयोजित उज्ज्वला दिवस समारोह में महिलाओं को गैस किट वितरित किए और उन्हें बधाई दी। उज्ज्वला दिवस समारोह के दौरान 100 महिलाओं को गैस किट वितरित किए गए।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि उन्होंने देश की महिलाओं की दिक्कतों का समाधान किया है और धुएं से मुक्ति दिलाई। मंत्री ने महिलाओं से गैस प्रयोग में सावधानी बरतने के बारे में बताया और सुरक्षा प्रबंध के प्रति सतर्क रहने को कहा।

उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया और कहा कि यह योजना अपने नाम के अनुरूप महिलाओं की जिन्दगी मेंं उजास भरने वाली है।

नगर परिषद के सभापति श्री सुरेश पालीवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री के अभियानों, र्कायक्रमों और योजनाओं को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इनसे देश का कायापलट हो रहा है। उन्होंने गैस उपयोगकर्ताओं से कहा कि वे सुरक्षा प्रबंधों के प्रति सर्तक रहें औऱ सावधानी बरतें।

पेट्रोलियम एवं गैस कॉरपोरेशन के डिप्टी एडवाईजर श्री ए.सी. गुप्ता ने बताया कि उज्ज्वला के अन्तर्गत अब ग्राम पंचायतों को धुंआ मुक्त बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। अब राजसमनद जिले में आमेट ब्लॉक के सेंगनवास तथा देवगढ़ ब्लॉक में विजयपुर पंचायत को धुंआ मुक्त पंचायत बनाने के लिए चयन किया गया है।

आरंभ में रामकृष्ण गैस एजेंसी के संचालक श्री गणेश पालीवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और बताया कि 6 हजार 500 कनेक्शन उनकी एजेंसी ने अब तक दे दिए हैं।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply