100 उत्कृष्ट और आदर्श आँगनवाड़ी केन्द्र खोलने के प्रस्ताव

100 उत्कृष्ट और आदर्श आँगनवाड़ी केन्द्र खोलने के प्रस्ताव

केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गाँधी ने महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह के आग्रह पर प्रदेश के लिए 100 उत्कृष्ट और आदर्श आँगनवाड़ी केन्द्र खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। श्रीमती सिंह ने आज नई दिल्ली में श्रीमती गाँधी से मुलाकात की। उन्होंने मध्यप्रदेश में महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के किये जा रहे नवाचारों की सराहना की और उन्हें अनुकरणीय बताया।

मंत्री श्रीमती माया सिंह ने महिला-बाल विकास के लंबित मुद्दों पर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती गाँधी से चर्चा की। उन्होंने भारत सरकार द्वारा सहमति प्राप्त परियोजनाओं में नियमित फंडिंग और उसमें वृद्धि की मांग की। आई.सी.डी.एस.मिशन में जिलों में स्थापित होने वाले सेल उमरिया, अनूपपुर और आगर मालवा में खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति देने को कहा। अभी यह सेल 48 जिलों में कार्यरत है। श्रीमती सिंह ने प्रदेश में राज्य-स्तरीय पोषण रिसोर्स सेंटर और फास्टर केयर पूल बनवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केयर पूल बनने से जिलों को जरूरत के मुताबिक राशि दी जा सकेगी। प्रदेश में वन स्टाप क्रायसिस सेंटर शुरू करने का भी आग्रह किया।

श्रीमती सिंह ने केन्द्रीय मंत्री श्रीमती गाँधी को किशोरी बालिकाओं के लिए शुरू किये गये उदिता प्रोजेक्ट के बारे में बताया। उन्होंने आँगनवाड़ी चलो अभियान और दूध वितरण की जानकारी दी। श्रीमती गाँधी ने प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में वन स्टाप क्रायसिस सेंटर को स्वीकृति दी जाएगी। उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply