• November 22, 2014

10 विधानसभा क्षेत्रों के 91 वार्डों के लिए 1969 कार्यकारी मतदान दलों ने संभाली मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं

10 विधानसभा क्षेत्रों के 91 वार्डों के लिए 1969 कार्यकारी मतदान दलों ने संभाली मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं

जयपुर नगर निगम चुनाव-2014

जयपुर – नगर निगम चुनाव 2014 के तहत मतदान दिवस 22 नवम्बर 2014 को जयपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थित 10 विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित वार्ड संख्या एक से 91 में मतदान कराने के लिए 1969 मतदान दलों को शुक्रवार को भवानी निकेतन कॉलेज परिसर, सीकर रोड  से प्रात: 7.30 बजे एवं प्रात: 11.30 बजे अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया जिन्होंने शुक्रवार को ही निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। रवानगी स्थल पर ही मतदान दलों को दक्ष प्रशिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अन्तिम प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों की रवानगी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक श्री पवन कुमार गोयल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी म्युनिसिपल श्री कृष्ण कुणाल की देखरेख में हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) श्री कृष्ण कुणाल के अनुसार जयपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 से 91 में मतदान कराने हेतू 1969 कार्यकारी दल बनायें गये है। शुक्रवार को भवानी निकेतन स्थित मतदान रवानगी स्थल से प्रात: 7.30 बजे झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 से 21 के लिए 179 मतदान दल, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 से 44 के लिए 292 मतदान दल, बगरू विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 से 51 के लिए 139 मतदान दल, मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 52 से 60 के लिए 203 मतदान दल एवं आमेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 91 में मतदान कराने के लिए 29 मतदान दलों को रवाना किया गया।

उन्होंने बताया प्रात: 11.30 बजे विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या एक से 14 के लिए 288 मतदान दल, सिविल लाईन्स विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 से 31 के लिए 225 मतदान दल, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 61 से 70 के लिए 204 मतदान दल, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 71 से 79 के लिए 192 मतदान दल एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 80 से 90 में मतदान कराने के लिए 218 मतदान दलों ने अपने-अपने मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान किया।

रवाना हुए मतदान दलों के कार्मिकों को रवानगी स्थल पर ही अन्तिम प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मतदान के समय करने योग्य एवं न करने योग्य बातों के बारे में विशेष जानकारी दी गई। मतदान दल के सदस्यों ने रवाना होने से पहले  रवानगी स्थल पर बनाये गये सुविधाकेन्द्रों में डाक मतपत्र के जरिये अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मतदान रवानगी स्थल पर प्रशिक्षण, चिन्हित मतदाता सूची, पहचान पत्र, लेखा, रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ईवीएम प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण, कानून व्यवस्था, वेब कास्टिंग, यातायात, मतदान दल सामग्री वितरण आदि विभिन्न प्रकोष्ठों से सम्बन्धित काउन्टर स्थापित किये गये जिनमें माकूल इंतजाम किए गए थे।

सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन शिक्षा समिति परिसर में जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सभी मतदान दलों को निर्धारित रूट की जानकारी दी गई। इन निर्धारित मार्गों पर भिन्न-भिन्न चैक पोस्टों की स्थापना की गई जिन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के पश्चात् ही मतदान दल आगे के लिए रवाना हुए।

रवानगी से पूर्व पीठासीन अधिकारियों को चुनाव संबंधी सभी सामग्री, सील्ड तैयार ईवीएम, अमिट स्याही, लिफाफे, रस्सी, टेंडर वोट, प्रपत्र, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं अपने-अपने मतदान केन्द्रों से संबंधित निर्वाचन नामावलियों की प्रतियां प्रदान की गईं।

मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपनी निगरानी में मतदान केन्द्र का निरीक्षण करें तथा 200 मीटर परिधि का मौका मुआयना कर निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्हेें बताया गया कि मतदान केन्द्र पर पहुंचकर ईवीएम मशीन की बैटरी की पुन: जांच करें और मशीन बंद रहने की दशा में बैट्री को डिस्चार्ज होने से बचाएं। साथ ही पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र की तैयारी के समय मतदाताओं के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था तथा अपनी टीम के सदस्यों के बैठने हेतु फर्नीचर व्यवस्था का भी परीक्षण कर निर्धारित ले-आउट के अनुसार बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

दक्ष प्रशिक्षकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान दल के कार्मिकों को मतदान दल के प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी के कार्यों के बारे में भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया। मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों को ईवीएम एवं बैलेट यूनिट के माध्यम से वोटिंग कराने की प्रक्रिया के बारे में भी व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

रवानगी स्थल पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्तम शर्मा, अति. जिला कलक्टर प्रथम श्री राजीव जैन, तृतीय श्री जसवंत सिंह, दक्षिण श्री पुखराज सैन, उत्तर श्री पारसचन्द जैन, पूर्व श्री हनुमान मल ढाका समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारीयों ने मतदान दलों की रवानगी की व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply