10 लाख नये पक्के आवास—असंगठित श्रमिक एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन सम्पन्न

10 लाख नये पक्के आवास—असंगठित श्रमिक एवं तेन्दूपत्ता संग्राहक सम्मेलन सम्पन्न

भोपाल ———– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्ष 2022 तक सभी आवासहीन गरीबों को आवास मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये हर साल 10 लाख नये पक्के आवास बनाये जायेंगे। उन्होंने यह बात इंदौर दशहरा मैदान में असंगठित श्रमिकों और तेन्दूपत्ता संग्राहकों को सम्बोधित करते हुए कही।
CM-Indore-TP
श्री चौहान ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये श्रमिकों के पंजीयन का राज्य-स्तरीय कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को जन्म से मृत्यु तक अनेक लाभ दिये जायेंगे। बच्चा पैदा होने पर 12 हजार रूपये, पंजीकृत श्रमिक का बच्चा स्कूल जाने लगेगा तो उसे पहली कक्षा से पीएचडी तक की ट्यूशन फीस राज्य शासन भरेगा और छात्रवृत्ति भी देगा।

असंगठित श्रमिक की पुत्री की शादी के लिये आर्थिक सहायता दी जायेगी। पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु होने पर दो लाख रूपये, दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख और मृत्यु उपरान्त अन्त्येष्टि सहायता के रूप में पाँच हजार रूपये दिये जायेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि राज्य में गरीबों की हितैषी सरकार है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय मिशन पर काम करते हुए राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक गरीब को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य बीमारी सहायता, बीपीएल राशन कार्ड, कर्मकार मण्डल श्रमिक कार्ड, अन्नपूर्णा योजना, छात्रवृत्ति योजना, आवास योजना, रोजगार गारंटी योजना के जरिये प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से गरीबों की मदद की जा रही है।

15 अगस्त से आयुष्मान भारत योजना शुरू होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी 15 अगस्त से केन्द्र सरकार की मदद से आयुष्मान भारत योजना शुरू की जायेगी। यह योजना राज्य बीमारी सहायता योजना का विस्तारित रूप है। अब गरीबों का इलाज पाँच लाख रूपये तक शासन द्वारा कराया जायेगा। अब कोई गरीब इलाज से वंचित नहीं रहेगा।

उन्होंने श्रमिक सम्मेलन में पाँच लोगों को चरण-पादुका पहनाई और पानी की कुप्पी भेंट की तथा प्रतीकात्मक तौर पर श्रमिकों को श्रमिक पंजीयन प्रमाण-पत्र वितरित किये।

कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे, लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री बाबूसिंह रघुवंशी, आईडीए अध्यक्ष श्री शंकर लालवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता पाटीदार, विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री मनोज पटेल, श्री रमेश मेंदोला, श्री राजेश सोनकर, श्री महेन्द्र हार्डिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में कमिश्नर श्री राघवेन्द्र सिंह, एडीजीपी श्री अजय शर्मा, कलेक्टर श्री निशान्त वरवड़े सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply