- February 8, 2019
10 दिवसीय अगरबत्ती मेकिंग प्रशिक्षण———महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बने
प्रतापगढ़ ——-: बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा स्वय सहायता समूह की महिलाओं हेतु आयोजित 10 दिवसीय अगरबत्ती मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ| समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी श्री रामराज खाती, विशिष्ट अतिथि जिला अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग से श्री संदीप मसार रहे |
अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान निदेशक प्रेम कुमार कंसारा ने अपने उदबोधन मे प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबन्ध मे जानकारी प्रदान की । महिलाओ हेतु बहुत ही कम लागत के इस अगरबत्ती मेकिंग कार्य को जल्द से जल्द प्रारम्भ करने का आह्वान किया|
संस्थान की विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान में जो भी जानकारी मिली है उससे स्वयं भी लाभान्वित हो और अन्य लोगो को भी जानकारी देकर लाभ दिलवाए| साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगो को संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ने हेतु आग्रह किया|
मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी श्री रामराज खाती ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए परिवहन विभाग से सम्बंधित नियमों की जानकारी दी| गाड़ी चलते समय ध्यान रखने योग्य नियम बताये जैसे गाड़ी का बिमा हर साल करवाएं, बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी ना चलायें| साथ ही परिवहन नियमों का पालन केवल सड़क सुरक्षा सप्ताह में ना करके हमेशा करें|
विशिष्ट अतिथि जिला अधिकारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारी विभाग से श्री संदीप मसार ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, पुत्री की शादी हेतु अनुदान, पालनहार योजना की जानकारी दी|
कार्यक्रम में पैरालिगल एडवोकेट एवं राष्ट्रीय संघटन महासचिव अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति अजीत कुमार मोदी ने महिला अधिकारो के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए निराश्रित पेंशन पात्र, अशिक्षा व समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों जैसे बाल विवाह को सामाजिक अभिशाप बताते हुए इनके बारे में जागरूक होने की बात कही| उन्होंने सरकार की विभिन्न सामाजिक सरोकार योजनाओं की भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी|
अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक अजय वी नन्दुरकर ने बैंको द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की | साथ ही उन्होंने प्रधानमन्त्री बीमा सुरक्षा, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजनाओं के फायदों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया|
वितिय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केन्द्र परामर्शदाता अशोक कुमार यादव ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया व अन्त में आभार व्यक्त किया| कार्यक्रम में स्वाति जैन, डॉ. अनीता बोराना, सीमा टेलर, ओम प्रकाश उपस्थित रहे | कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रही 30 महिलाओं को प्रशिक्षण पत्र वितरित किये|