• January 5, 2016

10 करोड़ रुपये या इससे अधिक लागत की आधारभूत संरचना की परियोजना

10 करोड़ रुपये या इससे अधिक लागत की आधारभूत संरचना की परियोजना

चण्ड़ीगढ़ – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक लागत की आधारभूत संरचना की परियोजनाओं का दैनिक आधार पर बारीकी से निरीक्षण करने के लिए अपने सचिवालय में एक समर्पित प्रकोष्ठ स्थापित करने की घोषणा की है ताकि इन परियोजनाओं का शीघ्र एवं समय पर पूरा होना सुनिश्चित हो सके।images

मुख्यमंत्री आज यहां प्रशासकीय सचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित करने हेतु प्रत्येक विभाग में श्रेष्ठ कर्मचारी पुरस्कार शुरू करने का भी निर्णय लिया है, जो उत्कृष्ट कर्मचारी नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थिति होंगें, जनता के साथ अच्छा आचरण करने वाले और विभाग में नवीन सुझाव देने व बदलाव लाने वाले वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से विभागों की दक्षता को सुधारने, भ्रष्टाचार को समाप्त करने और सेवाओं के निष्पादन को परेशानीमुक्त बनाने में मदद मिलती है। अतः सरकार ने इलैक्ट्रानिक मोड में नागरिक सेवाएं प्रदान करने के लिए आईटी आधारभूत संरचना सृजित की है और नागरिकों के हित में शीघ्रातिशीघ्र सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान में कर्मचारियों के लिए अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने का भी सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए ई-गर्वनेंस पुरस्कार शुरू करने का निर्णय पहले ही ले चुकी है। सांझा सेवा केन्द्रों(सीएससी)की प्रगति की समीक्षा करते समय मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रयोक्ता जागरूकता अभियान चलाने को कहा ताकि गांवों में रह रहे लोग इन केन्द्रों से उपलब्ध करवाई जा रही सेवाएं प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगरपालिका क्षेत्रों में हर वार्ड में कम से कम एक सांझा सेवा केन्द्र संचालित होना चाहिए।

मार्च-2016 के अंत तक 4000 सांझा सेवा केन्द्रों को स्थापित करने के संशोधित लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कौशल विकास मिशन को बढावा देने की आवश्यता पर बल दिया ताकि प्रत्येक सांझा सेवा केन्द्र एक प्रशिक्षण संस्थान के रूप में कार्य कर सकें, जहां युवा उद्यमियों को भावी सांझा सेवा केन्द्र स्थापित करने के लिए प्रशिक्षिण किया जा सकें। उन्होंने प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए कि क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की ग्राम वार सूची ऑन लाइन उपलब्ध करवाई जाए ताकि लोग इन योजनाओं की प्रगति के बारे जान सके।

चालू वित्त वर्ष के केवल अंतिम तीन मास ही शेष हैं इसलिए उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं विशेष रूप से कैपिटल कार्याें के तहत उपलब्ध बजट का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वन विभाग द्वारा चालू वर्ष में लगाए गए पौधों में से जीवित बचे पौधों की संख्या बारे भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विभाग द्वारा शिवालिक की तलहटी में पानी के दोहन के लिए अब तक निर्मित ढ़ाचों और विद्यमान ढ़ाचों की विस्तृत सूची उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।

श्री मनोहर लाल ने प्रशासनिक सचिवों से कहा कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करके मुख्यमंत्री घोषणाओं पर शीघ्रता और प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हरियाणा ने अपने स्वर्णिम वर्ष में प्रवेश कर लिया है सभी विभागों को स्वर्ण जयन्ती वर्ष में शुरू किए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए आगामी बजट का व्यापक प्रावधान करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने बैठक में ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ योजना, हिसार में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्थापना, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे की प्रगति, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मोरनी में हर्बल फारेस्ट, शिवालिक की तलहटी में जल दोहन ढांचों, फरीदाबाद में नलकूपों की स्थापना एवं रैनीवेल के निर्माण, नूंह में जलापूर्ति संवर्धन योजना, नल्हर मेडिकल कॉलेज तथा सांझा सेवा केन्द्रों की स्थापना के कार्य की समीक्षा की तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य सचिव श्री डी.एस.ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता तथा राज्य सरकार के सचिव भी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply