• November 20, 2019

10 एजेंडों के साथ 1000 हजार माली कि नियुक्ति पर मुहर

10 एजेंडों के साथ 1000 हजार माली कि नियुक्ति पर मुहर

पटना——- बिहार कैबिनेट (Bihar cabinet) की बैठक में कुल 10 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत बिहार राज्य जैव विविधता परिषद पटना के कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यो के संचालन के लिए विभिन्न कोटि के संविदा आधारित पदों के सृजन के प्रस्ताव की मंजूरी मिली है.वहीं उद्यानों में माली की कमी को देखते हुए कैबिनेट ने 1000 हजार माली के पदों पर बहाली की स्वीकृति दे दी है.

नवादा, मधुबनी सहित कई अस्पताल में नए पद का सृजन का रास्ता भी साफ हो गया है इसकी जानकारी कैबिनेट सचिव दीपक प्रसाद ने दी.

दीपक प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पर्यावरण, वन एवं जल वायु परिवर्तन विभाग के साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन कुल 1533 नए पदों के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई.

सबसे अधिक पटना उद्यान प्रमंडल में माली के पदों पर होगी. इसके एक हजार नए पद सृजित किए गए हैं जबकि स्वास्थ्य विभाग के चार अलग-अलग प्रस्ताव के तहत 523 पद सृजित किए गए हैं.

मंत्रिमंडल ने इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान (IGIC) के पुराने सात पदों को सरेंडर करते हुए डॉक्टर, टेक्निशियन और नन टेक्निशियन के कुल 383 पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.

प्रधान सचिव ने कहा कि इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान की क्षमता जल्द ही बढ़ाई जाएगी. अभी यह संस्थान 145 बेड का है जिसे 250 बेड का किया जाएगा.

बिस्तरों की संख्या बढ़ने के बाद यहां डॉक्टरों और तकनीशियन की आवश्यवकता को देखते हुए कैबिनेट ने 383 नए पद सृजित किए है. वर्तमान में 444 पद हैं और 383 नए पद जुड़ने के साथ ही ये कुल 827 हो जाएंगे.

नए स्वीकृत पदों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पद भी हैं. जो IGIC में कम से कम पांच वर्षो तक अपनी सेवा देंगे. इसके बाद इन्हें जिलों में भेजा जाएगा.
Ad

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply