- October 6, 2015
10 वीं शदी की माँ दुर्गा की मूर्ति : 250,000 डॉलर में बेचा गया था , वापस
डेकन हेराल्ड – नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और प्रधानमंत्री के प्रेस सम्बोधन के दौरान महिषासुरमर्दिनि 8 हाथों वाली माँ दुर्गा की मूर्ति को सुपूर्त किया गया है।
10 शदी की माँ दुर्गा की मूर्ति जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला के तेंगपोंगा मंदिर से 24 वर्ष पहले मूर्ति तस्कर सुभाष कपूर ने चोरी कर सन 2000 में स्टूटगर्ट के लिंडन मानवकला संग्रहालय को 250,000 डॉलर में बेच दिया।
बाद में पता चला की अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिकला की तस्करो में सुभाष कपुर एक मुख्य तस्कर है। जिसे अक्टूबर 2011,में फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया गया। जुलाई 2012 को भारत को प्रत्यर्पित किया गया तथा भारत में इस पर मूर्तिचोरी में आरोपित किया गया।
23 सितम्बर , जर्मनी के राज्य बड़ेन – वुर्त्तेम्बेर्ग के बर्लिन में भारतीय राजदूत को माँ दुर्गा की इस मूर्तिकला को सौंप दिया।