• December 23, 2017

10 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा — – सहकारिता मंत्री

10 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा — – सहकारिता मंत्री

जयपुर———– सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजय सिहं किलक ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि को बढ़ाकर लाख रुपये तक करने जा रही है। जिसका फायदा राज्य के 25 हजार किसानों को मिलेगा।

सहकारिता मंत्री शनिवार को भीलवाड़ा में 18वें राज्य स्तरीय सहकारी खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एक सबके लिये तथा सब एक के लिये की सहकार भावना को मजबूत करते हुए सहकारिता के माध्यम से राज्य के किसानों के हित में कई निर्णय किये है।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति्गत दुर्घटना बीमा को फसली ़़ऋण से जोड़ा गया है। पहले व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि 6 लाख रुपये तक की गई थी जिसे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधराराजे की पहल पर 1 अप्रेल से 10 लाख रुपये किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान होगी। श्री किलक ने कहा कि राज्य के जिन जिलों में सहकारी बैंक नही है उनमें भी शीघ्र ही सहकारी बैंक प्रांरभ किये जायेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया से स्वीकृति मिलते ही सभी जिलों में सहकारी बैंक खोल दिये जायेंगे।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारी आंदोलन को मजबूत करने तथा आगे बढाने में सहकारकर्मियों के साथ-साथ आमजन का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने राज्य में सहकारी आंदोलन के अग्रणी होने तथा राज्य के अपेक्स बैंक को देश में श्रेष्ठ बैंक होने का गौरव प्राप्त होने की जानकारी भी दी।

सहकारिता मंत्री 25 दिसम्बर को सहकारी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भी उपस्थित रहेंगे। —

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply