• August 24, 2018

10 मामलों में से 9 मामलों का निपटान–राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी

10 मामलों में से 9 मामलों का निपटान–राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी

अधिकारी व कर्मचारी जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए होते हैं, न कि वह जनता को पीडि़त करने के लिए, ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को सरकार किसी भी सूरत में माफ नहीं करेगी:
***************************************************************
करनाल— श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने असंध खंड के गांव थल निवासी लश्कर व अन्य गांव वासियों की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए, उच्च अधिकारियों की जांच रिपोर्ट सही पाए जाने पर उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया को पॉवर हाऊस थल में कार्यरत लाइनमैन अनिल कुमार को टर्मिनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अधिकारी व कर्मचारी जनता के सेवा करने के लिए होते हैं, न कि वह जनता को पीडि़त करने के लिए, ऐसे अधिकारी व कर्मचारियों को सरकार किसी भी सूरत में माफ नहीं करेगी।

मंत्री नायब सिंह सैनी शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्टï निवारण समिति के मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आज की बैठक में 10 मामलों में से मंत्री ने 9 मामलों का निपटान किया।

एजेंडे में गांव थल निवासी लश्कर व अन्य ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली बोर्ड के लाईनमैन अनिल कुमार द्वारा ड्यूटी के दौरान अनियमितताएं करने, रिश्वत लेने व ड्यूटी पर शराब पीने की शिकायत पर कार्यकारी अभियंता ने बताया कि कर्मचारी को पहले ही विभाग द्वारा सस्पेंड किया गया है। मंत्री ने कहा कि ऐसे कर्मचारी को विभाग में रखना ठीक नहीं है, इसे टर्मिनेट किया जाए। मंत्री ने इसके लिए उपायुक्त को आगामी कार्यवाही करने की सिफारिश की।

एक अन्य मामले में घरौंडा खंड के गांव अलीपुर खालसा के सरपंच रामकिशन ने शिकायत की थी कि उनके गांव में मक्खियों का प्रकोप है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा है। इस मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यमुनानगर के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित डाक्टरों द्वारा मक्खियों पर दवाई इत्यादि का छिडक़ाव करवाया जा रहा है और नजदीक के सभी पोल्ट्रीफार्म मालिकों को हिदायत दी है कि वे अपने फार्मों पर सफाई रखें और अपने आस-पास दवाई का छिडक़ाव करें।

मंत्री ने गांव झंझाड़ी निवासी दिग्विजय सिंह के मामले से संबंधित जांच रिपोर्ट सुनने के बाद लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि सडक़ का लेवल सही किया जाए ताकि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार स्थानीय चांद सराय निवासी सुभाष के मामले से संबंधित जांच रिपोर्ट की सुनवाई के उपरांत अध्यक्ष ने कहा कि दोषी के विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा परिजनों की मांग पर नाबालिग लडक़ी से पुन: मां-बाप को मिलवाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।

कष्ट निवारण समिति के सदस्यों ने बैठक में अध्यक्ष से कहा कि यह मामला लव-जिहाद जैसा लगता है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए, इसकी जांच के लिए मंत्री ने कमेटी के सदस्य कृष्ण गर्ग व नंद लाल पांचाल को जांच कमेटी में शामिल किया। एक अन्य मामला जोकि गांव पस्ताना निवासी कृष्ण कुमार का माइनर रजबाहा की मरम्मत से संबंधित था, इस मामले की जांच रिपोर्ट में विभाग के अधिकारी ने बताया कि रजबाहा की निर्माण कमेटी व शिकायतकत्र्ता के बीच में सहमति हो चुकी है और कमेटी द्वारा मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द करवा दिया जाएगा।

कष्ट निवारण समिति की बैठक में गांव सुभरी निवासी राजेन्द्र सिंह के मामले की जांच रिपोर्ट सुनने के बाद मंत्री ने समिति के सदस्य नंदलाल पांचाल व सुरेश कुमार उर्फ बिट्ट को प्रार्थी के हस्ताक्षर सत्यापित बारे बैंक में जांच में सहयोग के लिए शामिल किया और एलडीएम को अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा मामले को लंबित रखा गया।

आर०के०पुरम गली नं०-8 निवासी धर्म सिंह व अन्य लोगों की शिकायत की सुनवाई करते हुए मंत्री ने नगर निगम के जांच अधिकारी की रिपोर्ट के बाद कहा कि बगैर एनओसी के टावर नहीं लगना चाहिए।

मंत्री नायब सिंह सैनी ने निगरानी समिति इंद्री के अध्यक्ष रणबीर गोयत की गांव कलसौरा के पानी की निकासी को लेकर थी, जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते बीडीपीओ ने अध्यक्ष को अवगत कराया कि ग्रामीणों की यह समस्या जायज है इसके समाधान के लिए करीब 5 लाख रूपए की जरूरत है। मंत्री ने जनभावना को मद्देनजर रखते हुए तुरंत उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया को निर्देश दिए कि किसी न किसी योजना के तहत पानी की निकासी का समाधान करवाए।

गांव सांवत निवासी विधवा रीना देवी की शिकायत विधवा पेंशन तथा मंदबुद्घि बच्चे की पेंशन को लागू करवाने को लेकर थी, जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डी०एस०डब्लू०ओ० ने अध्यक्ष को बताया कि प्रार्थी की विधवा पेंशन, बच्चे की मंदबुद्घि तथा निराश्रित पेंशन जुलाई माह से लागू कर दी गई है।

गांव बस्सी निवासी बलजीत सिंह का गांव के डिपो होल्डर रामभज के विरूद्घ था, जांच रिपोर्ट करते हुए डीएफएससी ने मंत्री को अवगत कराया की उक्त डिपो होल्डर की सप्लाई पहले से ही बंद की हुई है लेकिन रामबज के अंगूठे से राशन वितरण की मशीन चालू होती है इसलिए नए डिपो होल्डर ने उसे डिपो में बुलाया गया था।

इस अवसर पर असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क, नीलोखेडी के विधायक कबीरदास पंथी, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चंद्र, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद, महामंत्री योगेन्द्र राणा, उपायुक्त डॉ०आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एसएस भौरिया, गैर सरकारी सदस्य एवं पूर्व विधायक रमेश कश्यप, बृजमोहन ठक्कर, सतीश राणा, दलबीर बसताड़ा, जयपाल शर्मा, विनोद गुज्जर, मेम सिंह धीमान, रणबीर गोयत, जनक पोपली, गुलाब सिंह मुनक, ईश्वर गुप्ता, रजनीश चुग, देवेन्द्र कैमरा उपस्थित थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply