- January 17, 2019
1.34 लाख किसानों ने जमा किये फसल ऋण माफी आवेदन
भोपाल :—- जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिये प्रदेश के किसानों में भरपूर उत्साह है।
योजना के शुरूआती दो दिनों में ही 15 और 16 फरवरी को एक लाख 34 हजार किसानों ने ग्राम पंचायतों में कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा दिये हैं।
जमा हुए आवेदन-पत्रों में 50 प्रतिशत हरे, 45 प्रतिशत सफेद और 5 प्रतिशत गुलाबी आवेदन-पत्र हैं।
उल्लेखनीय है कि योजना की निर्धारित क्रियान्वयन प्रक्रिया के अंतर्गत किसानों से कर्ज माफी के आवेदन-पत्र 5 फरवरी, 2019 तक प्राप्त किये जायेंगे।
किसान-कल्याण और कृषि विकास विभाग के अनुमान के अनुसार कुल 54 लाख कर्ज माफी आवेदन-पत्र 5 फरवरी तक जमा होने की संभावना है।