• August 3, 2018

1 से 7 अगस्त, 2018 तक ‘‘एक जीवन’’ सडक़ सुरक्षा

1 से 7 अगस्त, 2018 तक ‘‘एक जीवन’’ सडक़ सुरक्षा

चण्डीगढ़—— – देश में बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कड़ा संज्ञान लिए जाने के बाद हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में हर वर्ष सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस के सहयोग से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाता है और इस कड़ी में कुरूक्षेत्र जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा पहली से 7 अगस्त, 2018 तक ‘‘एक जीवन’’ सडक़ सुरक्षा विषय पर स्कूली बच्चों तथा आम जनता व वाहन चालकों के लिए विशेष साक्षरता शिविरों का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य न्यायिक अधिकारी एवं सचिव, कुरूक्षेत्र जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने आज इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ‘‘एक जीवन’’ सडक़ सुरक्षा विषय के बारे आम जनता, वाहन चालकों को वाहनों की गति सीमा, सडक़ चिह्नों, यातायात नियमों का पालन करना, सुरक्षित ड्राइविंग तथा पैदल यात्रियों व स्कूली बच्चों इत्यादि के साथ वाहन चलाते समय किस प्रकार से व्यवहार करें इत्यादि के बारे जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जीटी रोड हरियाणा का मुख्य मार्ग है, जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का गुजरना होता है। सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से आमजन को जागरूक करना समय की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थानेसर, 2 अगस्त को अमीन, 3 अगस्त को उमरी, 4 अगस्त को कुरूक्षेत्र व शाहबाद मारकंडा, 6 अगस्त को झांसा तथा 7 अगस्त को मिर्जापुर में विशेष विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन करवाया जाएगा।

इस दौरान एक-एक अधिवक्ता, एक-एक पैरालीगल वालंटीयर तथा यातायात पुलिस अधिकारी स्कूली बच्चों को प्रात: 11 बजे सडक़ सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि इन्हीं तिथियों को बाद दोपहर 3 बजे ताऊ देवी लाल धर्मशाला गांव बीड़ मथाना, सामान्य चौपाल गांव गाड़ली, गांव अर्जना खुर्द, राजकीय विद्यालय गांव लखमारी में शिविर लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक तथा सायं 5 बजे से 7 बजे तक मोहन नगर चौक, न्यू बस स्टैण्ड चौक, न्यायिक परिसर प्रवेश द्वार तथा कैसल मॉल कुरूक्षेत्र में भी यातायात पुलिस अधिकारी व पैरालीगल वालंटीयर्स यातायात नियमों के पालन व सडक़ सुरक्षा के बारे आम जनता को जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवहन के कुरूक्षेत्र व पीपली बस स्टैण्ड में विशेष विधिक साक्षरता शिविरों में सडक़ सुरक्षा पर रागनियों, स्किट व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Related post

मधुबनी कलक्टर का X पर  प्रधानमंत्री आगमन का प्रोग्राम

मधुबनी कलक्टर का X पर प्रधानमंत्री आगमन का प्रोग्राम

माननीय प्रधानमंत्री का दिनांक-24.04.2025 को मधुबनी जिला में प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर मालवाहक वाहन/ट्रक/बस/छोटी वाहनों…
15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक : छोटे किसानों की चिंता : शिव राज सिंह चौहान

15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक : छोटे किसानों की चिंता : शिव राज सिंह चौहान

PIB Delhi —— केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान…
पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या

पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या

बंगलौर कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की बेरहमी से हत्या कर दी गई…

Leave a Reply