1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिल

1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिल

उत्तर प्रदेश ———- हापुड़ जिले के चमरी इलाके में लापरवाही की हदें पार करते हुए बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को 1 अरब 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिल थमा दिया.

गरीब उपभोक्‍ता को जब यह पता चला कि उसका बिजली का बिल 1 अरब रुपए से अधिक का है तो उसके होश उड़ गए.

अधिकारियों ने कहा जमा करवाओ बिल

इस संबंध में अब परेशान शमीम की कोई मदद करने को भी आगे नहीं आ रहा है.

वह एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के चक्कर लगा रहा है.

लेकिन कोई भी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है. जब भी अधिकारियों से वह बात करने की कोशिश करता है उसे एक ही जवाब मिलता है कि हम कुछ नहीं कर सकते पूरा बिल जमा करवाओ नहीं तो बिजली काट दी जाएगी.

अब शमीम क्या करे उसके समझ से बाहर है और वह लगातार विभाग की ठाेकरें खाने को मजबूर है.

@ANINewsUP

Hapur: A resident of Chamri has received an electricity bill of Rs 1,28,45,95,444. He says “No one listens to our pleas, how will we submit that amount? When we went to complain about it,we were told that they won’t resume our electricity connection unless we pay the bill.”(20.7)

पूरा परिवार परेशान

1 अरब से ज्‍यादा का बिजली बिल आने के बाद से ही शमीम का पूरा परिवार सदमे में है. शमीम का कहना है कि हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि यह बिल चुका सकें.

हम अपना घर भी बेच देंगे तो भी इतने रुपये नहीं चुका सकेंगे. उसने कहा कि विभाग के अधिकारी लगातार बिल चुकाने की बात कह रहे हैं , ऐसा नहीं करने पर उसके घर की बिजली काटने और कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

ऐसे में पूरा परिवार इस बात को लेकर डरा हुआ है.

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply