• August 3, 2018

1 से 7 अगस्त, 2018 तक ‘‘एक जीवन’’ सडक़ सुरक्षा

1 से 7 अगस्त, 2018 तक ‘‘एक जीवन’’ सडक़ सुरक्षा

चण्डीगढ़—— – देश में बढ़ रही सडक़ दुर्घटनाओं पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कड़ा संज्ञान लिए जाने के बाद हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में हर वर्ष सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस के सहयोग से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाता है और इस कड़ी में कुरूक्षेत्र जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा पहली से 7 अगस्त, 2018 तक ‘‘एक जीवन’’ सडक़ सुरक्षा विषय पर स्कूली बच्चों तथा आम जनता व वाहन चालकों के लिए विशेष साक्षरता शिविरों का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य न्यायिक अधिकारी एवं सचिव, कुरूक्षेत्र जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने आज इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ‘‘एक जीवन’’ सडक़ सुरक्षा विषय के बारे आम जनता, वाहन चालकों को वाहनों की गति सीमा, सडक़ चिह्नों, यातायात नियमों का पालन करना, सुरक्षित ड्राइविंग तथा पैदल यात्रियों व स्कूली बच्चों इत्यादि के साथ वाहन चलाते समय किस प्रकार से व्यवहार करें इत्यादि के बारे जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि जीटी रोड हरियाणा का मुख्य मार्ग है, जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों का गुजरना होता है। सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से आमजन को जागरूक करना समय की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थानेसर, 2 अगस्त को अमीन, 3 अगस्त को उमरी, 4 अगस्त को कुरूक्षेत्र व शाहबाद मारकंडा, 6 अगस्त को झांसा तथा 7 अगस्त को मिर्जापुर में विशेष विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन करवाया जाएगा।

इस दौरान एक-एक अधिवक्ता, एक-एक पैरालीगल वालंटीयर तथा यातायात पुलिस अधिकारी स्कूली बच्चों को प्रात: 11 बजे सडक़ सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि इन्हीं तिथियों को बाद दोपहर 3 बजे ताऊ देवी लाल धर्मशाला गांव बीड़ मथाना, सामान्य चौपाल गांव गाड़ली, गांव अर्जना खुर्द, राजकीय विद्यालय गांव लखमारी में शिविर लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक तथा सायं 5 बजे से 7 बजे तक मोहन नगर चौक, न्यू बस स्टैण्ड चौक, न्यायिक परिसर प्रवेश द्वार तथा कैसल मॉल कुरूक्षेत्र में भी यातायात पुलिस अधिकारी व पैरालीगल वालंटीयर्स यातायात नियमों के पालन व सडक़ सुरक्षा के बारे आम जनता को जानकारी देंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवहन के कुरूक्षेत्र व पीपली बस स्टैण्ड में विशेष विधिक साक्षरता शिविरों में सडक़ सुरक्षा पर रागनियों, स्किट व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply