1 से 21 दिसंबर के दौरान 36 फीसदी बढ़ा निर्यात

1 से 21 दिसंबर के दौरान 36 फीसदी बढ़ा निर्यात

बिजनेस स्टैंडर्ड :— दिसंबर महीने के पहले तीन हफ्तों के दौरान देश ने सामानों की जबरदस्त बाहरी मांग के बीच 23.8 अरब डॉलर का निर्यात किया है जो सालाना आधार पर 36.2 फीसदी अधिक है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी किए गए शुरुआती आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
यह वृद्घि 2019-20 की समान अवधि के मुकाबले 27.7 फीसदी अधिक है। दो वर्ष पहले इस अवधि के दौरान 18.65 अरब डॉलर के सामानों का निर्यात किया गया था।

इस अवधि में पेट्रोलियम तेल और स्नेहकों को छोड़कर अन्य वस्तुओं के निर्यात में 2020-21 के साथ साथ 2019-20 की समान अवधि के मुकाबले 28 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर के तीसरे हफ्ते में निर्यात 7.36 अरब डॉलर का रहा जो कि 2020-21 की समान अवधि के मुकाबले एक चौथाई से अधिक की वृद्घि दर्शाता है। यह 2019-20 की समान अवधि में 15.4 फीसदी अधिक रहा था।

प्रमुख वैश्विक बाजारों सुधार होने और मजबूत मांग की बदौलत साल के आरंभ से ही निर्यातों में वृद्घि बनी हुई थी हालांकि, इसकी रफ्तार नवंबर महीने में धीमी पड़ गई थी। नवंबर महीने में निर्यात वृद्घि की दर फिसलकर 26.49 फीसदी पर आ गई थी जो अक्टूबर महीने में 43.05 फीसदी पर रही थी। मूल्य के संदर्भ में बात करें तो यह गिरकर 29.8 अरब डॉलर पर आ गई थी जो कि नौ महीने का सबसे निचला स्तर था।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply