• February 28, 2018

1 मार्च -22 उद्योग ‘सक्षम साथी’ — ‘सक्षम हरियाणा’ सम्मानित

1 मार्च -22 उद्योग ‘सक्षम साथी’ — ‘सक्षम हरियाणा’  सम्मानित

1

चंडीगढ़ –(सीएमआफिस.गाव.इन) – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री विपुल गोयल अपने कर्मचारियों की संख्या के मुकाबले पांच प्रतिशत से ज्यादा प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने वाले उद्योगों को 1 मार्च, 2018 को गुरुग्राम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कार्यशाला में ‘सक्षम साथी’ के रूप में सम्मानित करेंगे। इसके अतिरिक्त, अपने संबंधित जिलों में प्रशिक्षुओं की अधिकतम प्रतिशतता वाले उद्योगों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में एसोचैम, फिक्की, पीएचडी और सीआईआई जैसे प्रमुख उद्योग संघों और उनके सदस्य उद्योगों को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
सक्षम साथी पहल का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री की ‘सक्षम हरियाणा’ की प्रमुख पहल के एक हिस्से के रूप में किया जाना है, जिसका मिशन दो लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करना और सरकारी स्कूलों में बच्चों को ग्रेड स्तर की दक्षता हासिल करने के योग्य बनाना है।

सक्षम हरियाणा के तहत, राज्य सरकार ने अक्टूबर, 2017 से दो वर्षों में सरकारी और निजी क्षेत्र में 45,000 प्रशिक्षुओं को नियुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के विरूद्घ सरकारी विभागों और राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा 8,000 प्रशिक्षुओं और निजी क्षेत्र द्वारा लगभग 2,000 प्रशिक्षुओंं को लगाया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने के हरियाणा के प्रयासों के लिए उसे भारत सरकार से ‘बदलाव का चैंपियन’ के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह पुरस्कार देश में प्रति लाख आबादी पर अधिकतम प्रशिक्षुओं के आधार पर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों और प्रमुख उद्योगों का आह्वान किया है कि वे सक्षम हरियाणा बनाने की सरकार की पहल में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि सक्षम साथी के रूप में सम्मानित किए जाने वाले 22 उद्योगों में लैबोटैक माइक्रोस्कोप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेबीएम ऑटो लिमिटेड, एस्कॉट्र्स लिमिटेड, जेसीबी इंडिया लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड, नील मैटल प्रोडक्ट्स लिमिटेड, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जय भारत मारुति लिमिटेड, सोरोस लिमिटेड, ज़ेको एयरकॉन लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, सैंट-गोबैन इंडिया प्राईवेट, लिमिटेड, एजिस कस्टमर सपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एंड्रिट्ज हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड यूनिट पानीपत सीमेंट वक्र्स, मुंजाल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एशियन पेंट्स लिमिटेड, चौधरी एंटरप्राइजेज, एडवांस वेंटिलेशन प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग लिमिटेड और मैसर्ज चंदरपुर वक्र्स प्राईवेट लिमिटेड शामिल हैं।

प्रशिक्षु एक से तीन वर्ष के लिए ऑन-दी-जॉब प्रशिक्षु होते हैं, जिन्हें वेतन भी दिया जाता है जो अद्र्ध कुशल श्रमिक की मजदूरी दर का 70-90 प्रतिशत होता है।

शिक्षुता अधिनियम, 1961 के तहत, सभी प्रतिष्ठानों के लिए अपने कर्मचारियों की संख्या के 2.5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत के बराबर शिक्षुओं को संलग्न करना अनिवार्य है। नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाती है।

उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठान प्रशिक्षुओं को अदा किए गए मासिक वेतन के 25 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति प्राप्त करने के पात्र है जिसकी अधिकतम सीमा 1500 रुपये प्रति प्रशिक्षु प्रतिमास है।

चण्डीगढ़, 28 फरवरी – वर्तमान हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं और इन क्रांतिकारी कदमों का अनुसरण देश के अन्य राज्य भी करने की ओर अग्रसर हैं।

राज्य सरकार ने साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान ऐसे कदम उठाए हैं, जो पहले की सरकारों ने कभी नहीं उठाए, जिनमें पढ़ी लिखी पंचायती का निर्णय, कैरोसीन मुक्त राज्य, सक्षम युवा योजना, ऑनलाइन अध्यापक स्थानान्तरण नीति, मैरिट आधार पर नौकरियां, सीएलयू की शक्तियां निदेशक को देना इत्यादि शामिल हैं।

यह जानकारी आज यहां पंचकूला में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री श्रीमती कविता जैन ने जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों की एक बैठक में दी। बैठक में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर और महानिदेशक श्री समीर पाल सरो सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है और डिजिटल क्रांति की ओर अग्रसर है। हर व्यक्ति के हाथ में मीडिया का स्त्रोत मोबाइल फोन है और इस स्त्रोत का उपयोग और दुरूपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज एक छोटी सी खबर विश्व के किसी भी कौने में एक क्लिक के माध्यम से पहुंचाई जा सकती है।

इसलिए विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि वे जनता तक सरकार द्वारा उठाए गये कल्याणकारी कदमों की जानकारी पहुंचाएं ताकि लोकतंत्र की गरिमा और मर्यादा बनी रहे। उन्होंने कहा कि समाज को सही दिशा देने के लिए शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है, इसलिए हमें चाहिए कि हम जनता को सही दिशा में ले जाने का काम करें।

बैठक में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि यह विभाग सरकार की छवि को प्रस्तुत करता है कि सरकार क्या कार्य कर रही है और विभाग एक तरह से सरकार के चहरे व आयने के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि विभाग नीतिगत फैसलों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का भी कार्य करता है, क्योंकि यह विभाग सरकार की रीढ की हड्डी के रूप में जाना जाता है।

मंत्री ने कहा कि हमें सभी विभागों की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने पर ध्यान केन्द्रित करना है ताकि लोगों को इन नीतियों और योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि इन नीतियों और योजनाओं की जानकारी को लोगों तक पहुंचाने के विभिन्न माध्यम है, जिनका हमें भरपूर उपयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें स्थानीय स्तर पर भी केबल नैटवर्क, सोशल मीडिया इत्यादि ऐसे माध्यम हैं, जिन्हें उपयोग करके लोगों तक हम जानकारी पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियोंं से कहा कि हरियाणा ने जिन-जिन क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल की है, चाहे वे सांस्कृतिक या आर्थिक क्षेत्र हो अर्थात किसी भी क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धि का व्याख्यान भी होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हरियाणा का खानपान, पहनावा, नृत्य इत्यादि की जानकारी देश में ही नहीं, विदेशों तक पहुंचे, ऐसा तंत्र व सूचना प्रणाली विकसित की जाए ताकि अन्य राज्यों व देशों के लोग हमारे खानपान व पहनावे व संस्कृति को अपना सकें।

सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों से सरकार के क्रांतिकारीनुमा लिए गये निर्णयों के बारे में सवाल करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले साढ़ तीन साल के कार्यकाल के दौरान क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, जिनके तहत व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने ऑनलाइन अध्यापक स्थानान्तरण नीति लाकर एक ऐसा बेहतरीन क्रांतिकारी कदम उठाया है, जिसके तहत पारदर्शिता आई है और यह केवल और केवल मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही सम्भव हुआ है। इसी प्रकार, जहां पढ़ी लिखी पंचायतों की बात की जाए तो देश में हरियाणा ऐसा पहला राज्य है, जहां पर पंचायती राज के सदस्य पढ़े लिखे हैं और किसी भी प्रकार से डिफाल्टर नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा क्रांतिकारी कदम है, जिसपर सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपनी मोहर लगाई है। इसी प्रकार, राज्य में सीएलयू देने के सम्बन्ध में 1991 के पश्चात किसी भी सरकार या किसी भी मुख्यमंत्री ने यह साहस नहीं दिखाया कि एक्ट के अनुसार सीएलयू देने की शक्तियां ग्राम एवं आयोजना विभाग को दी जाएं, लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 1 नवम्बर, 2016 को यह शक्तियां पुन: विभाग के निदेशक को सौंप दी।

राज्य सरकार के एक ओर क्रांतिकारी कदम की बात करते हुए श्री खुल्लर ने कहा कि जब यह सरकार बनी उस समय चीनी के दाम नीचे गिरे हुए थे और चीनी मिलों को किसानों को गन्ने का भुगतान करने के लिए सरकार ने निजी चीनी मिलों को बिना ब्याज के 400 करोड़ रुपये की राशि दी।

हरियाणा देश एकमात्र ऐसा राज्य है, जो कैरोसीन मुक्त है अर्थात राज्य के किसी भी राशन की दुकान पर मिटटी का तेल नहीं मिलता, वहीं सरकार ने मनरेगा के तहत 100 घण्टे के रोजगार की गारंटी को मद्देनजर रखते हुए सक्षम योजना के तहत पढ़ लिखे नौजवानों को 100 घण्टे का काम देने का निर्णय लिया है और जिसके तहत 9000 रुपये तक भुगतान किया जाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक और क्रांतिकारी कदम उठाया है, जिसके तहत राज्य के पत्रकारों को 10,000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने काम किया गया है। इसी प्रकार, जब से हरियाणा बना तब से अब तक शहीदों के 14 परिजनों को सरकारी नौकरी दी गई थी, लेकिन इस सरकार ने 10 गुणा से ज्यादा शहीदों के परिजनों को नौकरी दी है।

श्री खुल्लर ने सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों से कहा कि वे सरकार द्वारा उठाए गये इन क्रांतिकारी कदमों व योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएं, क्योंकि इस प्रकार के कदम पहले किसी भी सरकार ने नहीं उठाए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उठाए गये कदमों का प्रचार-प्रसार करें।

बैठक में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो ने कहा कि हमें नवीनतम तरीके से कार्य करना होगा और सरकार द्वारा लिए गये निर्णयों की जानकारी आमजन तक पहुंचानी होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक टीम भावना से काम करने की आवश्कता है और इसके साथ-साथ सकारात्मकता भी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि विभाग में हर सम्भव प्रयास के तहत इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठक हर माह आयोजित की जाएगी ताकि सरकार और विभाग के कार्य का मूल्यांकन किया जा सके और उस पर चर्चा हो सके।

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यालय के अधिकारियों के दिशानिर्देशों की अनुपालना अवश्य करें ताकि समयबद्घ तरीक से काम को निपटाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी डिजिटलीकरण के साथ अपना समन्वय स्थापित करें और विभाग से सम्बन्धित कार्यों को समय पर निपटाएं।

श्री सरो ने विभाग की मंत्री श्रीमती कविता जैन व प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर को आश्वासन दिया कि वे और उनके विभाग के अधिकारी नई उर्जा और शक्ति के साथ सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और उठाए गये क्रांतिकारी कदमों प्रचार प्रसार करेंगे तथा हर माह मूल्यांकन भी करेंगे।

बैठक में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) श्री सुधांशु गौतम, अतिरिक्त निदेशक (प्रैस) श्री राजीव खोसला, संयुक्त निदेशक (क्षेत्र) डा० कुलदीप सैनी, संयुक्त निदेशक डा० वेद प्रकाश और श्रीमती राजपन्नू सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply