1 करोड़ 5 लाख से अधिक मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकृत

1 करोड़ 5 लाख से अधिक मतदाता निर्वाचक नामावली में पंजीकृत

लोकसभा निर्वाचन 2019 में प्रदेश के प्रथम चरण में कुल 1 करोड़ 5 लाख 55 हजार 689 पंजीकृत है। जिनमें 9 हजार 864 सेवा मतदाता अपने मत का प्रयोग पोस्‍टल बैलेट के माध्‍यम से करेंगे। प्रथम चरण के 6 संसदीय क्षेत्रों में कुल 13 हजार 491 मतदान केन्‍द्रों पर मतदान होगा।

11-सीधी संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 45 हजार 547 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस संसदीय क्षेत्र में पुरूष मतदाता 9 लाख 65 हजार 14, महिला मतदाता 8 लाख 78 हजार 904 एवं अन्‍य 20 है एवं कुल 2 हजार 377 मतदान केन्‍द्र है।

12-शहडोल संसदीय क्षेत्र में कुल 16 लाख 56 हजार 474 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस संसदीय क्षेत्र में पुरूष मतदाता 8 लाख 47 हजार 673, महिला मतदाता 8 लाख 7 हजार 860 एवं 25 अन्‍य मतदाता है। यहां कुल 2 हजार 187 मतदान केन्‍द्र है।

13 – जबलपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 19 हजार 893 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस संसदीय क्षेत्र में पुरूष मतदाता 9 लाख 40 हजार 154, महिला मतदाता 8 लाख 77 हजार 879 एवं 81 अन्‍य मतदाता है। यहां कुल 2 हजार 128 मतदान केन्‍द्र है।

14-मण्‍डला संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 51 हजार 267 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस संसदीय क्षेत्र में पुरूष मतदात 9 लाख 82 हजार 6, महिला मतदाता 9 लाख 67 हजार 877 एवं 25 अन्‍य मतदाता है। यहां कुल 2 हजार 581 मतदान केन्‍द्र है।

15-बालाघाट संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 67 हजार 725 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस संसदीय क्षेत्र में पुरूष मतदाता 8 लाख 83 हजार 852, महिला मतदाता 8 लाख 82 हजार 77 एवं अन्‍य 9 मतदाता है। यहां कुल 2 हजार 275 मतदान केन्‍द्र है।

16-छिन्‍दवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 15 लाख 14 हजार 783 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 48 हजार 403 नवीन 18-19 वर्ष आयु के मतदाता सम्मिलित है। इस संसदीय क्षेत्र में पुरूष मतदाता 7 लाख 71 हजार 601, महिला मतदाता 7 लाख 40 हजार 750 एवं अन्‍य 18 मतदाता है। यहां कुल 1 हजार 943 मतदान केन्‍द्र है।

126-छिन्‍दवाड़ा विधानसभा उप निर्वाचन में कुल 2 लाख 63 हजार 185 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस संसदीय क्षेत्र में पुरूष मतदाता 1 लाख 33 हजार 68, महिला मतदाता 1 लाख 29 हजार 671 एवं अन्‍य 6 मतदाता है। यहां कुल 300 मतदान केन्‍द्र है।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply