• April 17, 2020

1पॉजिटिव 19 जिला, दुबई से भारत तक

1पॉजिटिव 19 जिला, दुबई से भारत तक

बिहार ———- नालंदा जिले में बुधवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बताया जा रहा है कि उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज 22 मार्च को फ्लाइट के जरिए दिल्ली से पटना आया था.

फ्लाइट में उसके सहयात्री के रूप में बिहार के ही 19 जिलों के 69 लोग सफर कर रहे थे. उस व्यक्ति के साथ फ्लाइट में दिल्ली से पटना आए सभी 69 लोगों की पहचान कर ली गई है.

उन सभी की तत्काल स्क्रीनिंग के लिए पटना डीएम ने सभी 19 जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखा है.

नालंदा में जिस व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया है उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक वो दुबई से दिल्ली आया फिर दिल्ली से पटना आया था.

पटना में वो अपने ससुराल में रुका उसके बाद नालंदा गया. नालंदा में उसके परिवार में 2 अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जबकि पटना में एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

दुबई से आए व्यक्ति का ट्रैवल हिस्ट्री देखी गई और वो जिस विमान से पटना आया था उस विमान में उसके सहयात्रियों की लिस्ट निकली गई.

उसमें से 69 लोगों को चिन्हित किया गया है. ये लोग बिहार के 19 जिलों के बताए जा रहे हैं. पटना के डीएम ने अब सभी जिलों को पत्र लिख कर ये जानकारी दी है.

इन जिलों के 69 लोग किए गए चिन्हित

पटना डीएम के द्वारा जो सूची भेजी गई है उसमें भागलपुर में 11 सहयात्रियों की संख्या बताई गई है.

समस्तीपुर में 3, मुजफ्फरपुर में 7, नवादा में 1, सीवान में 3, सुपौल में 1, मोतिहारी में 15, भोजपुर में 4, सीतामढ़ी में 6, बेगूसराय में 3, सहरसा में 4, दरभंगा में 3, गया में 1, नालंदा में 1, रोहतास में 1, औरंगाबाद में 1, छपरा में 2, बांका में 1 और पश्चिमी चंपारण में 1 सहयात्री बताया गया है.

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply